छत्तीसगढ़:- रायपुर हवाई अड्डे पर सरकारी हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की हुई मौत

रायपुर:- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिससे रायपुर  हवाई अड्डे पर एक सरकारी हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, इस हादसे में बड़े नुकसान की सभावना बताई गई है, हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में कैप्टन गोपाल कृष्ण पांडा और कैप्टन एपी श्रीवास्तवचला उपस्थित थे, और दोनों की मौत हो गई है रायपुर हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ है, गुरुवार की रात रायपुर स्वामी विवेकानंद हेलीकॉप्टर रनवे के अंतिम छोर करीब 9:10 बजे के तकरीबन यह हादसा हुआ।

हादसे की जानकारी के मुताबिक पुलिस, सीआईएसएफ और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंच गई। यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। छत्तीसगढ़ सरकार की जानकारी के मुताबिक पता चला हैं कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना हुई है |

Also Read  PM Garib Kalyan Yojana, Protsahan Package 3.0: मार्च 2021 तक बढ़ाई जा सकती है पीएम गरीब कल्याण योजना

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( सीएम ) ने जताया दुख

हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के मौत पर सीएम बघेल ने कहा है कि ‘इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। हादसे के बाद हेलीकाॅप्टर बुरी तरह  दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मौके पर जांच टीम भी पहुंच गई है, हादसे की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं मिली है। 

Leave a Comment