Children’s Day Bal Diwas 2020 Wishes, Images, Messages, Status: भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) यानी कि चिल्ड्रेन्स डे (Children’s Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती मनाई जाती है। बाल दिवस को नेहरू को श्रद्धांजलि देने के लिए मनाया जाता है। पंडित जवाहर लाल नेहरू जिन्हें चाचा “नेहरू” भी कहा जाता था, को बच्चों से बेहद प्यार था। इस वजह से उनकी जयंती (Nehru Jayanti) को बाल दिवस के तौर पर मनाई जाती है।
Children’s Day 2020: जानिए कब और क्यों मनाया जाता है बाल दिवस
चाचा नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था। उन्हें बच्चों के प्रति विशेष लगाव था। इस कारण उन्होंने बच्चों के लिए विशेष रूप से स्वदेशी सिनेमा बनाने के उद्देश्य से 1955 में चिल्ड्रन्स फिल्म सोसाइटी इंडिया की स्थापना की। यूएन ने 20 नवंबर को बाल दिवस मानाने की घोषणा की थी और भारत में पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन से पूर्व 20 नवंबर को ही बाल दिवस मनाया जाता था। परन्तु मई, 27 1964 को उनके निधन के बाद से 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाने लगा। और तब से यह सिलसिला बरकरार है।
Bal Diwas 2020: जानिए बच्चों के अधिकार क्या हैं?
बाल दिवस पर स्कूल में बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है और उन्हें तोहफे दिए जाते हैं। बच्चे देश के भविष्य होते हैं और बाल दिवस पर बच्चों के अधिकारों के के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। ये हैं बच्चों के कुछ अधिकार:
- बचपन में देखभाल और अच्छी शिक्षा का अधिकार
- दुर्व्यवहार से बचाव का अधिकार
- बच्चों की उम्र और क्षमता को ध्यान में रखते हुए आर्थिक चीजों में जोर जबरदस्ती न करना।
- 6-14 वर्ष की आयु के सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा देने का अधिकार।
- किसी भी खतरनाक रोजगार से सुरक्षित होने का अधिकार।
- स्वतंत्रता और प्रतिष्ठा का अधिकार और बच्चों के शोषण के खिलाफ संरक्षण की गारंटी देना।
Children’s Day History, Facts: कब और कैसे हुई बाल दिवस की शुरुवात?
बाल दिवस की शुरुवात 1857 में अमेरिका के चेल्सी में रेवरेंड डॉ. चार्ल्स लियोनार्ड द्वारा की गई थी। इस मौके पर चाचा नेहरू ने यह भी कहा था कि “आज के बच्चे कल का भारत बनाएंगे। जिस तरह से हम उन्हें लाएंगे वह देश के भविष्य को निर्धारित करेगा।” चाचा नेहरू महात्मा गांधी के बेहद करीबी थे और वो उन्हें अपना बड़ा भाई मानते थे।
ये हैं बाल दिवस के कुछ मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स (Children’s Day Bal Diwas 2020 Wishes, Images, Messages, Status)
बाल दिवस के खास अवसर पर आप तमाम बच्चों को इन प्यारे मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे (Happy Children’s Day) विश कर सकते हैं। यहाँ नीचे कुछ Happy Childrens Day 2020 Wishes, Messages, Quotes, Images, WhatsApp Status दिए गए हैं। जिन्हें आप सोशल मीडिया के माध्यम से चिल्ड्रेंस डे के उपलक्ष्य पर शेयर कर सकते हैं:
- बच्चे दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है।
ये आने वाले कल का भविष्य हैं।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
2. दिन बचपन के थे बहुत सुहाने
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था।
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
3. आज है चाचा नेहरु जी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आएंगे
चाचा जी की याद में हम सभी
बच्चे पुरे समा को साथ महकाएंगे
हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे!
4. दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है
जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है
बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर
अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले।
Children’s Day Wishes SMS in Hindi
5. आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे।
Happy Baldiwas
6. हमारे बचपन का वह दिन
मै बहुत याद करता हु
बचपन यु ही गुजर जाता है
जब तक तक हमको उसका अहसास होता है
तब तक वह अतीत बन जाता है।
7. इस दिन हर एक बाप को अपने बच्चे की याद आती है
और इसलिए मुझे भी तुम्हारी याद आई है
अब ये मेसेज मुझे वापिस भेज कर
अपने बाप के साथ बतमीज मत करना
“Happy Baldiwas”
8. सबके मन को भाते चाचा नेहरु
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु
दिल में भरा अनोखा प्यार करते वो
बच्चों को प्यार बेशुमार
हैप्पी बाल दिवस
9. खबर ना होती कुछ सुबह की ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से पर खेलने तो जरूर जाना था
हैप्पी बाल दिवस
10. हम अपनी इच्छा अनुसार अपने बच्चों को नहीं बना सकते,
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना और प्रेम करना होगा
जिस रूप में भगवन ने उन्हें हमें दिया है।
हैप्पी बाल दिवस !!
11. बचपन है ऐसा खजाना आता है न जो दोबारा मुश्किल है
इसको भुलाना वो खेलना, कूदना और खाना,
मोज मस्ती में बलखाना!
बाल दिवस की शुभकामनाएं