Chitrangada Singh: चित्रंगदा सिंह ने सफ़ेद साडी में ढाया कहर, खूबसूरत लुक ने किया सबको हैरान!
Chitrangada Singh को 47 वर्ष की आयु में भी कोई देखकर ये नहीं बता सकता की इनकी उम्र 47 है। आज भी चित्रंगदा सिंह अपने खूबसूरत लुक और फिगर से किसी परी से कम नहीं लगती।
हाल ही में चित्रंगदा सिंह ने साड़ी में एक फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमे ये परी जैसी लग रही है ओर इनका लुक सभी का ध्यान खींच रहा है।
इन फोटो में चित्रंगदा सिंह ने अपने बाल खुले रखे है और आँखो में काजल लगा रखी है जिससे इनकी खूबसूरती के चार चाँद लग रहे है।
सफ़ेद साड़ी में चित्रंगदा सिंह के खुले बाल लहरा रहे है और ये खूबसूरत लुक हर किसी का ध्यान अपनी और खींच रहा है।