Christmas 2021 SMS, Wishes, Message, Images, Status: क्रिसमस के मौके पर स्पेशल अंदाज में करें विश, भेजें ये खूबसूरत मेसेज!

Christmas 2021 SMS, Wishes, Message, Images, Status: कोरोना के इस दौर में व्यक्तिगत तौर पर मिल कर किसी भी त्यौहार के मौके पर उन्हें बधाई अथवा शुभकामनाएं नहीं दिया जा सकता है। परन्तु आज के समय में सोशल मीडिया के होते हुए कोई भी काम असंभव नहीं है। अपने घर पर बैठे हम अपने सगे संबंधी, दोस्तों, रिश्तेदारों को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम के माध्यम से Wishes, Messages, Quotes, Images, Status भेज कर बधाई दे सकते हैं। दुनिया भर में क्रिसमस (Merry Christmas 2021) के जश्न शुरू हो चुका है, बच्चे से जवान और बुजुर्ग सभी क्रिसमस के आने पर उत्साह और जोश से नजर आ रहे हैं। हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas) का त्यौहार हर्ष और उल्लाश से साथ मनाया जाता है। ईसाई धर्म के लोग इस त्यौहार को पूरे उत्साह के साथ मानते हैं।

Christmas 2021 Wishes, Message, Quotes In Hindi: क्रिसमस मैसेज इन हिंदी

सोशल मीडिया के द्वारा Happy Christmas SMS & Wishes 2021 भेजे जाते हैं और एक दूसरे को विश किया जाता है। जगह जगह पर क्रिसमस गैदरिंग होती है, क्रिसमस केक काटे जाते हैं, क्रिसमस ट्री (Christmas Tree 2021) और लाइटिंग सजाये जाते हैं। एक दूसरे को क्रिसमस गिफ्ट (Christmas Gift Ideas 2021) दिए जाते हैं, परिवार के साथ कैंडल लाइट डिनर किया जाता है। कोरोना वायरस ने भले से इस साल त्योहारों के मजा जरूर किरकिरा कर दिया है। लेकिन इस क्रिसमस (Happy Christmas 2021) पर ऐसा बिल्कुल भी न होने दीजिये।

सुऱक्षित तरीके से अपने पूरे परिवार के साथ Christmas 2021 का पर्व मनाइए और अपने दूर दराज के मित्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन ग्रीटिंग (Christmas Greetings 2020), शायरी (Christmas Shayari 2021), मैसेज (Christmas Messages In Hindi And English) व अन्य तस्वीरें (Merry Christmas Images 2021) भेजकर उन्हें क्रिसमस की बधाई दीजिये। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार क्रिसमस के दिन ईसा मसीह यानी जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था। इस पर्व पर छोटे बच्चों को खास इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन सेंटा क्लॉस उन्हें ढेर सारे गिफ्ट देते हैं। जानिए क्रिसमस का इतिहास (Christmas History, Significance & Importance) और पहला सेंटा क्लॉस कौन थे? यहाँ नीचे कुछ बेहतरीन क्रिसमस विशेज (Merry Christmas Wishes, Messages In Hindi) दिए गए हैं:

Happy Christmas SMS & Wishes 2021: अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये क्रिसमस विशेज

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
कि क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटाक्लाज से हर दिन मिलवाएं
जिससे कि सभी रोजाना नए-नए तोहफे पाएं
Happy Merry Christmas 2021

चांद ने अपनी चांदनी बिखेरी है
और तारों ने आसमां को सजाया है
लेकर तोहफा अमन और प्यार का
देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है

Christmas 2020 SMS, Wishes, Message, Images, Status

देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जाएगा
क्रिसमस के दिन पर,
तौफे खुशियों के दे जाएगा
Happy Christmas 2021

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए,
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाए,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवाएं,
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
हैप्पी क्रिसमस

Christmas 2020 SMS, Wishes, Message, Images, Status

हमारे साथ मिलकर आप भी गाएं, हैप्पी क्रिसमस 2021
क्रिसमस की खुशी, गिफ्ट का आनंद
सेंट लेकर आया तोहफा रंग-बिरंग
फेंक के रज़ाई, निकलिए दोस्तों के संग

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियां हों तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
हैप्‍पी क्रिसमस

Christmas 2020 SMS, Wishes, Message, Images, Status

आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने
और दिल में छुपी हों जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए हैं हमारी यही शुभकामनाएं
Merry Christmas!

आप भी बनिए सेंटा, कंजूसी छोड़कर
बांटिए खुशियां, गिफ्ट की गठरी लेकर संग
आपकी आंखों में सजे हों जो भी सपने,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें पूरा कर जाए
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं
Wish You A Merry Christmas!

Christmas 2020 SMS, Wishes, Message, Images, Status

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते
सदा खुशियां हो तुम्हारे रास्ते
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह
Merry Christmas!

Merry Christmas 2021 Quotes, Messages, Wishes In English

May your heart and home be filled with all of the joys the festive season brings.

May your world be filled with warmth and good cheer.
Merry Christmas!

May the light of Christmas guide you in your journey ahead.
Merry Christmas 2021

Christmas 2020 SMS, Wishes, Message, Images, Status

Wishing you a joyous Christmas and a happy and prosperous New Year.

Celebrate the Wonder and the Joy of the Festive Season.
Merry Christmas!

Leave a Comment