Sop Guidelines: कोरोना काल में एंटरटेनमेंट जगत का माहौल बिगड़ गया है। जहाँ एक तरफ कई फिल्मों की रिलीज टल गई तो अधिकतर फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज कर दिया गया। वहीं उन टीवी नाटकों को भी अपनी शूटिंग रोकनी पड़ गई जो सालों से बिना रुकावट के चल रहे थे। खैर, अब धीरे धीरे लॉकडाउन को हटाया जा रहा है। सबकुछ वापस से शुरू हो रहा है। फिल्मों और टेलीविजन शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और नाटकों की शूटिंग के लिए विस्तृत गाइडलाइंस शेयर की है। इस गाइडलाइंस को कुछ इस तरह तैयार किया गया है जिससे कि शूटिंग के दौरान वायरस फैलने का खतरा कम रहे।
फेस मास्क और फिजिकल डिस्टेंस आवश्यक
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्विटर के माध्यम से सूचना दी कि फिल्मों और नाटकों के शूटिंग के दौरान मुख्य अभिनेता, अभिनेत्री और कलाकारों को छोड़कर अन्य सभी लोगों के लिए फेस मास्क का प्रयोग और फिजिकल डिस्टेंस रखना आवश्यक होगा। नई गाइडलाइंस से साफ जाहिर हो रहा है कि शूटिंग के दौरान सीटिंग, कैटरिंग, क्रू पोजिशंस, कैमरा लोकेशंस में दूरी बनाकर रखना होगा। इसके अलावा रिकॉर्डिंग स्टूडियोज और एडिटिंग रूम्स में भी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
मीडिया जगत के लिए सुरक्षात्मक उपाय, शूटिंग के दौरान कम में कम संपर्क के लिए उपाय👇 pic.twitter.com/xn9AWosHno
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 23, 2020
जानें क्या है नई गाइडलाइंस
फिल्मों और नाटकों की शूटिंग जारी रखने के लिए आधिकारिक तौर पर जारी की गई गाइडलाइंस कुछ इस प्रकार हैं:
• कैमरे के सामने मुख्य कलाकारों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को मास्क लगाकर रखना होगा और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।
• कैमरे के सामने मुख्य कलाकारों को छोड़कर सेट पर मौजूद क्रू और अन्य सभी लोगों को एक दूसरे से कम से कम 6 फिट की दूरी बनाई रखनी होगी। इसके अलावा इस बात का ध्यान रखा जाए कि शूट पर कम से कम लोग हो।
• मुख्य कलाकारों का मेकअप करने वाले आर्टिस्ट या उनके आस पास रहने वाले मुख्य लोगों को पीपीई किट पहने रखना होगा।
• कॉस्ट्यूम और मेकअप की शेयरिंग कम से कम करने की सलाह दी गयी है। अगर वस्तुएँ शेयर की जा रही है तो उनका प्रयोग करते समय ग्लव्स का उपयोग करें।
• प्रॉप्स का कम से कम इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है, और अगर इस्तेमाल किये जा रहे हैं तो उन्हें सेनिटीज करना आवश्यक है।
• मास्क के डायफ्राम से सीधा सम्पर्क न रखें।
• अगर आउटडोर शूट्स किये जा रहे हैं तो उसके लिए लोकल अथॉरिटीज से परमिशन लेना आवश्यक है।
• शूटिंग की जगह पर एब्तेर करने के लिए और एग्जिट करने के लिए अलग अलग पॉइंट्स मौजूद होने चाहिए।
• विजिटर्स या ऑडियंस को सेट पर आने की इजाजत नहीं है।
केंद्रीय मंत्रा @PrakashJavdekar ने फिल्म और टीवी कार्यक्रम की शूटिंग के लिए मानक संचालन प्रक्रिया जारी की
इन बातों का ध्यान रखना होगा जरूरी👇#COVID19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/GeKqPniRY8
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 23, 2020
जितना हो सके उतना कम सम्पर्क रखा जाए
इन नई गाइडलाइंस के अनुसार शूटिंग के दौरान जितना कम सम्पर्क हो उतना ही सही है। इसके साथ ही शूटिंग के दौरान उचित स्वच्छता, भीड़ प्रबंधन और सुरक्षात्मक उपकरणों के लिए भी प्रावधान सहित उपाय शामिल है। इन नए गाइडलाइंस में अधिक से अधिक फिजिकल डिस्टेंस मेनटेन करने की सलाही है।