Coolie No 1 Full Movie: इन्टरनेट पर लीक हो चुकी है कुली नम्बर 1, इन वेबसाइट्स से की जा रही है डाउनलोड

Coolie No 1 Full Movie Leaked Online: भारत में पिछले कुछ सालों में पहले के मुकाबले फिल्मों और वेब सीरीज की पायरेसी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। लॉकडाउन के दौरान जितनी भी फिल्में और सीरीज रिलीज हुई उन सभी की पायरेसी की गई। न केवल बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड और डब्ड फिल्मों की भी पायरेसी की जाती है। विभिन्न वेबसाइट्स के द्वारा यह इलीगल काम किया जा रहा है। कई बार इन वेबसाइट्स के ओनर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार भी किये गए है और इन वेबसाइट्स को बंद भी किया गया है, लेकिन डोमेन बदलकर यह वेबसाइट्स अपना काम चालू रखती है और थर्ड पार्टी एडवरटाइजमेन्ट कम्पनियो से पैसे कमाती हैं।

Coolie No 1 Full Movie:  वरुण धवन की कुली नम्बर 1 हुई ऑनलाइन लीक

अभिनेता वरुण धवन अपने बॉलीवुड करियर में कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। सारा अली खान भी सिम्बा जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म मर नज़र आ चुकी हैं। इन दोनों की फ़िल्म कुली नम्बर 1 हाल ही में कुछ सिनेमाघरों के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज की गई है। ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने की वजह से इस फ़िल्म को रिलीज होते ही फुल एचडी प्रिंट में ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। बता दें कि यह फ़िल्म 1995 में रिलीज हुई सुपरस्टार गोविंदा की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है।

Coolie No 1 Full Movie Download

Coolie No 1 Movie Leaked Online: इन वेबसाइट्स पर लीक हुई कुली नम्बर 1

कुली नम्बर एक काफी सारी वेबसाइट्स और पायरेसी करने वाले एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लीक की गई है। जिन वेबसाइट पर अभिनेता वरुण धवन की बिग बजट फिल्म कुली नंबर 1 लीक की गई है उनमें से TamilRockers, Bolly4U, FilmyWap, FilmyZilla, BollyShare सबसे आगे हैं। इसके अलावा यह फ़िल्में AceTV जैसे कई एप्लीकेशन पर रिलीज की गई है, जिनमें फिल्में ऑनलाइन देखी जा सकती है।

Note: जितना इलीगल फ़िल्मों की पायरेसी करना है उतना ही इलीगल पायरेटेड फ़िल्मों को डाउनलोड करना भी है। अगर कोई व्यक्ति इलीगल रूप से ऑनलाइन फ़िल्म डाउनलोड करता है, तो वह एक तरह से चोरी करता है जिसके लिए उसे जेल भी हो सकती है और जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। NewaRaja की टीम आपको फ़िल्मों की पायरेसी करने वाली इन वेबसाइट्स से दूर रहने की सलाह देती है।

Leave a Comment