Coronavirus Update: 10815 हुए संक्रमित, 353 की मौत, देखें राज्यवार आंकड़े

Coronavirus Update: देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। लगातार संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से मंगलवार की शाम को एक आंकड़ा जारी किया गया। जिसमें यह कहा गया कि अभी तक COVID 19 वायरस यानि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 10815 हो गई है। जबकि कोरोना से अपनी लड़ाई लड़ते लड़ते 353 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। हालांकि थोड़ी राहत की बात यह भी है कि हजार ज्यादा लोगों ने कोरोना मात भी दी है। जानकारी के अनुसार 1190 कोरोना संक्रमित लोग ठीक हुए हैं।

अगर विश्व स्तर की बात करें तो इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने एक आंकड़ा जारी किया है। WHO के अनुसार पिछले 24 घंटे में पुरे विश्व में कुल 76,498 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जो चिंता का विषय है। हालांकि कोरोना माहमारी के वैश्विक स्तर को देखते हुए WHO ने भारत के हालत को संतोषजनक बताया है। इस बात की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने भी की है।

ICMR का यह कहना

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन आर गंगाखेड़कर की माने तो अभी भारत में COVID 19 के संक्रमण से जुड़े 2,31,902 सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है। कोरोना की जांच अब सरकारी प्रयोगशाला के साथ साथ प्राइवेट लैब में किया जा रहा है। गंगाखेड़कर ने यह बताया कि COVID 19 संक्रमण की जांच ICMR के 166 प्रयोगशाला में हो रहा है। जबकि 70 निजी प्रयोगशालाओं में भी कोरोना की जांच की जा रही है।

महाराष्ट्र पहला राज्य

अगर राज्यवार आंकड़े की बात करें तो अभी तक कोरोना संक्रमण के मामले में महाराष्ट्र पहला राज्य बना हुआ है। महाराष्ट्र में 2337 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं। जिनमें 229 लोग ठीक हुए हैं। जबकि यहां 160 लोगों की मृत्यु कोरोना के वजह से हो गई है।

राज्य संक्रमितों की संख्या

महाराष्ट्र 2337
दिल्ली 1510
राजस्थान 879
तमिलनाडु 1173
उत्तर प्रदेश 657
तेलंगाना 624
गुजरात 617
आंध्र प्रदेश 473
अंडमान निकोबार 11
अरुणाचल प्रदेश 1
असम 31
बिहार 66
चंडीगढ़ 21
छत्तीसगढ़ 31
गोवा 7
हरियाणा 199
हिमाचल प्रदेश 32
जम्मू-कश्मीर 270
झारखंड 24
कर्नाटक 258
केरल 379
लद्दाख 15
मध्य प्रदेश 730
मणिपुर 2
मेघालय 1
मिजोरम 1
नागालैंड 1
ओडिशा 55
पुडुचेरी 7
पंजाब 176
त्रिपुरा 2
उत्तराखंड 35
पश्चमि बंगाल 190

सख्ती और ईमानदारी से करें पालन

अगर हमें कोरोनावायरस से लड़ना है तो लॉकडाउन के नियम का बहुत ही सख्ती और ईमानदारी से पालन करना होगा। तभी हम कोरोना के कहर से खुद को बचा सकेंगे। हम जितना घरों में रहेंगे, जितना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे उतना ही कोरोना का चेन कमजोर होगा और एक दिन ऐसा भी आएगा जब हमारे देश से पूरी तरह से कोरोना का खात्मा हो जाएगा।

3 मई तक लॉकडॉन

आपको मालूम हो कि इसी बीच सरकार ने कोरोना वायरस के वजह से 3 मई तक लॉकडॉन की घोषणा कर दी है। साथ ही यह भी कहा गया है अगले हफ्ते से लोगों को कठोरता से लॉक डाउन का पालन करना होगा।

Leave a Comment