9 उड़ानों में पुणे से रवाना हुई है वैक्सीन
मकर संक्रांति से एक दिन पहले 14 जनवरी के दिन सुबह के समय पर कड़ी सुरक्षा के साथ कोरोना की वैक्सीन को पुणे एयरपोर्ट पर ट्रकों में भरकर पहुँचाया गया। पुणे एयरपोर्ट पर पहुचाने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट के हवाई जहाजों से यह वैक्सीन देश के अलग अलग हिस्सों में पहुचाई गयी।
किन शहरों को मिले कितने डोज?
पहली खेप में कोरोना वैक्सीन के 56.5 लाख खुराक देश भर के विभिन्न क्षेत्रों मे भेजे गए। इनमें से दिल्ली को 2.64 लाख, आंध्र प्रदेश को 4.96 लाख, कर्नाटक को 6.47 लाख, तेलंगाना को 3.64 लाख, गुजरात को 2.76 लाख, तमिलनाडु को 5.36 लाख और केरल को 4.33 लाख डोज दिए गए। डीसीजीआई के अप्रूवल के बाद वैक्सीन का इमरजेंसी उपयोग शुरू कर दिया गया है। पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट की ‘कोविशिल्ड’ और भारत बॉयोटेक की ‘कोवैक्सीन’ दोनों को सरकार ने अप्रूवल दे दिया हैं। यह दोनों ही स्वदेशी वैक्सीन है और पूरी तरह से अपने देश में बनाई गई है।
सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
कोरोना वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। 2021 में हमारी अहम चुनौती है देश के सभी लोगों के लिए टीका उपलब्ध कराना। हम सबको खुश करने की कोशिश में है। अपने लोगों और देश का हित जरूरी है’। पूनावाला ने यह भी कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने 7-8 करोड़ डोज का उत्पादन कर रहा है ताकि देश के लोगों को इससे जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।