Covid 19 Vaccine India Price: देश के 13 शहरों में पहुंची कोरोना वैक्सीन, प्राइवेट बाजार में इतना रुपये होगी कीमत

Covid 19 Vaccine India Price: साल 2020 में कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण पूरी दुनिया की सभी व्यवस्थाएं बिगड़ गयी। भारत की न केवल इकोनॉमी नीचे गिरी बल्कि कई क्षेत्रों में भारी भरकम नकारात्मक बदलाव देखने को मिले चाहे बात शिक्षा की हो या फिर किसी उद्योग की। लेकिन साल 2021 शायद ऐसा नहीं रहेगा, क्योंकि अब सरकार ने कोरोना वैक्सीन को अप्रूव कर दिया है। दिल्ली सहित देश के 13 शहरों में कोरोना के खिलाफ लड़ने वाली यह वैक्सीन पहुच चुकी है। प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ की 56.5 लाख खुराक देश भर में अभी पहुचाई गयी है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह वैक्सीन सरकार को 200 रुपये प्रति डोज और प्राइवेट बाजार में 1000 रुपये प्रति डोज में बेची जाएगी।

9 उड़ानों में पुणे से रवाना हुई है वैक्सीन

मकर संक्रांति से एक दिन पहले 14 जनवरी के दिन सुबह के समय पर कड़ी सुरक्षा के साथ कोरोना की वैक्सीन को पुणे एयरपोर्ट पर ट्रकों में भरकर पहुँचाया गया। पुणे एयरपोर्ट पर पहुचाने के बाद एयर इंडिया, इंडिगो, गोएयर और स्पाइसजेट के हवाई जहाजों से यह वैक्सीन देश के अलग अलग हिस्सों में पहुचाई गयी।

Covid-19 arrived in 13 cities of the country, this will be the price in private market

किन शहरों को मिले कितने डोज?

पहली खेप में कोरोना वैक्सीन के 56.5 लाख खुराक देश भर के विभिन्न क्षेत्रों मे भेजे गए। इनमें से दिल्ली को 2.64 लाख, आंध्र प्रदेश को 4.96 लाख, कर्नाटक को 6.47 लाख, तेलंगाना को 3.64 लाख, गुजरात को 2.76 लाख, तमिलनाडु को 5.36 लाख और केरल को 4.33 लाख डोज दिए गए। डीसीजीआई के अप्रूवल के बाद वैक्सीन का इमरजेंसी उपयोग शुरू कर दिया गया है। पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट की ‘कोविशिल्ड’ और भारत बॉयोटेक की ‘कोवैक्सीन’ दोनों को सरकार ने अप्रूवल दे दिया हैं। यह दोनों ही स्वदेशी वैक्सीन है और पूरी तरह से अपने देश में बनाई गई है।

Covid-19 arrived in 13 cities of the country, this will be the price in private market

सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ ने दिया बड़ा बयान

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि ‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। 2021 में हमारी अहम चुनौती है देश के सभी लोगों के लिए टीका उपलब्ध कराना। हम सबको खुश करने की कोशिश में है। अपने लोगों और देश का हित जरूरी है’। पूनावाला ने यह भी कहा कि सीरम इंस्टीट्यूट हर महीने 7-8 करोड़ डोज का उत्पादन कर रहा है ताकि देश के लोगों को इससे जुड़ी हुई किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

Leave a Comment