Cricket will restart in this Corona-affected country: कोरोनावायरस महामारी के बाद दक्षिण अफ्रीका में टॉप क्रिकेटर सेंचुरियन मैदान पर वापसी करेंगे जो दर्शकों के बिना 3 टीमों का मैच खेलेंगे जिसका प्रसारण टीवी पर भी किया जाएगा।
कोरोना वायरस महामारी के वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मार्च से अपने घरों में है इस महामारी के कारण खेल बंद कर दिया गया था। इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (Cricket South Africa) के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी जाक फाउल (Jacques Faul) ने बताया कि यह प्रस्तावति मैच चैरिटी के लिए होगा और सरकार द्वारा अनुमति दिए जाने पर बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा।
खाली स्टेडियम के बावजूद जल्द शुरू होगा क्रिकेट
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका बोर्ड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शोएब मांजरा (Dr. Shuaib Manjra) के अनुसार “सभी मैच के लिये कड़े प्रोटोकॉल लागू किये जायँगे। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, “स्टेडियम पुरे खाली रहेंगे और स्टाफ में भी कम से कम लोग मौजूद रहेंगे। और सभी खिलाड़ी 3 दिन पहले से जैविक सुरक्षा के माहौल में रहेंगे। और सेंचुरियन आने से पहले सभी प्लेयर्स का टेस्ट किया जायेगा और 5 दिन बाद भी टेस्ट कराया जाएगा”
मांजरा ने यह भी कहा कि , “स्टेडियम में सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा और अन्य सुरक्षा उपायों का भी पालन किया जाएगा।”
हो सकती है वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ सीरीज
अगर यह मैच योजना अनुसार आगे बढ़ता है, तो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को जुलाई और अगस्त के अंत में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ निर्धारित सीरीज की तैयारी में काफी मददगार साबित हो सकता है। साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री नाथी मेथवा ने 30 मई को घोषणा की थी कि पेशेवर खेल प्रशिक्षण फिर से शुरू कर सकते हैं।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने अपना आखिरी वनडे मैच 7 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसे मेजबान साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता था। और इस मैच के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को ओडीआई सीरीज में 3-0 से सफाया कर दिया था। और इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम 3 वनडे मुकाबले के लिए भारत आई थी।
पहले भी भारत, दक्षिण अफ्रीका सीरीज हो चुकी है रद्द
इस दौरे पर सरीज का पहला मैच 15 मार्च को धर्मशाला में खेला जाना था, परंतु बारिश के कारण वह मैच मैच रद्द हो गया। इसके बाद जब साउथ साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी दूसरा मैच खेलने के लिए लखनऊ पहुंचे तो कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए वह सीरीज स्थगित कर दी गयी थी और मेहमान टीम को स्वदेश लौटना पड़ा था। स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के खतरे के वजह से पूरी साउथ अफ्रीकी टीम और स्टॉफ को घर में 14 दिन क्वॉरंटाइन रहना पड़ा था।