CRPF Recruitment 2020: देश के डिफेंस सिस्टम के एक महत्वपूर्ण भाग CRPF यानी की सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स में जाना देश के कई जवानों का सपना रहता हैं। हर साल CRPF कई भर्ती निकालता है जिससे हजारों जवानों का सपना पूरा होता है। इस साल भी CRPF ने जबरदस्त भर्ती निकाली है। CRPF की तरफ से इस बार काफी बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। सैलरी भी काफी बेहतर मिलने वाली है।
कुल 789 पदों पर होगी भर्ती
इस बार CRPF की तरफ से कुल 789 पदों पर रिक्रूटमेंट की जा रही है। इन वैकेंसी में 1 इंस्पेक्टर, 175 सब-इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स), 8 सब-इंस्पेक्टर (रेडियोग्राफर), 84 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट), 5 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (फीजियोथेरेपिस्ट), 4 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (डेंटल टेक्नीशियन), 64 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (लैब टेक्नीशियन), 1 इलेक्ट्रो कार्योग्राफी टेक्नीशियन, 88 हेड कॉन्स्टेबल (फीजियोथेरेपी / नर्सिंग असिस्टेंट / मेडिक), 3 हेड कॉन्स्टेबल (एएनएम / मिडवाइफ), 8 हेड कॉन्स्टेबल (डायलिसिस टेक्नीशियन) पदों की भर्ती शामिल है।
इतना ही नहीं बल्कि 84 हेड कॉन्स्टेबल (जूनयिर एक्स-रे असिस्टेंट), 5 हेड कॉन्स्टेबल (लैब असिस्टेंट), 1 हेड कॉन्स्टेबल (इलेक्ट्रीशियन), 3 हेड कॉन्स्टेबल (स्टीवर्ड), 4 कॉन्स्टेबल (मसालची), 114 कुक कॉन्स्टेबल, 121 सफाई कर्मचारी कॉन्स्टेबल, 5 धोबी कॉन्स्टेबल, 3 W/C कॉन्स्टेबल, 1 टेबल बॉय कॉन्स्टेबल और 3 वेटनरी कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं।
1.42 लाख तक होगी सैलरी
जो लोग डिफेंस सिस्टम में काम करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतर मौका है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार CRPF की इस वेकैंसी के उच्च पदों में 1.42 लाख तक मासिक सैलरी भी उपलब्ध है। अर्थात जो जवान सरकारी नौकरी के उच्च पदों और बेहतरीन सैलरी की चाह रखता हैं उनके लिए वेकैंसी बेहतरीन साबित हो सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि परीक्षाओं का आयोजन नई दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, जम्मू, प्रयागराज, अजमेर, नागपुर, मुजफ्फरपुर, पल्लीपुरम शहारों में होने वाली है। विभिन्न पदों के लिए विभिन्न योग्यताएं तय की हैं जो आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
जो लोग यह नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं वह ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई 2020 से शुरू की जाने वाली हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2020 तक हैं। फिलहाल के लिए परीक्षा की दिनांक 20 दिसम्बर तय की है।