CSIR UGC NET June-2020 Result & Final Answer Key Download: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये हैं। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर सीएसआईआर यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2020 रोल नंबर अंकित करना होगा। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इसी के साथ ही Joint CSIR-UGC NET June 2020 परीक्षा की ‘फाइनल आंसर’ (CSIR-UGC NET June 2020 Answer Key) की भी जारी कर दी है। सोमवार, 28 दिसंबर 2020 को जारी किये गए नोटिस के आधार पर सभी आवेदक जो ज्वाइंट सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे वो परीक्षा पोर्टल पर विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
CSIR UGC NET Exam: जानिए क्या है सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा?
एनटीए के द्वारा जारी किये गए रिजल्ट में कई जानकारियाँ होती है। यहाँ से आप रिजल्ट में दी जाने वाली जानकारियों की लिस्ट जैसे उम्मीदवार का नाम, रॉल नंबर, जन्म तारीख, कोर्स का नाम, कोर्स का कोड, कुल अंक, प्राप्त अंक, रिजल्ट का स्टेटस आदि जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर-यूजीसी) की स्थापनासन् 1942 में हुई थी। यह 37 अत्याधुनिक संस्थान का समूह होता है जिसकी गिनती विश्व के अग्रणी वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान संगठनो में की जाती है। प्रतिवर्ष यह सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन करता है, जिसके द्वारा विभिन्न भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजो में असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फ़ेलोशिप (जेआईएफ) या केवल असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट आयोजित की जाती है।
CSIR UGC NET Exam Date: कब आयोजित की जाती है सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा?
एनटीए के द्वारा सीएसआईआर-यूजीसी नेट का आयोजन किया जाता है। CSIR-UGC NET June 2020 परीक्षा 19, 21 और 26 नवंबर 2020 में देश भर के 225 शहरों द्वारा निर्धारित 569 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसके अलावा तमिलनाडु राज्य निवार साइक्लोन के वजह से यह परीक्षा 30 नवंबर 2020 को आयोजित की गई थी। एजेंसी द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार परीक्षा के लिए 2,62,692 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें 1,71,273 उम्मीदवार परीक्षा के लिए सम्मिलित हुए थे।
CSIR UGC NET June-2020 Result, Score Card & Answer Key Download: कैसे चेक करें सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 एग्जाम के स्कोर कार्ड और रिजल्ट
> सबसे पहले सीएसआईआर-यूजीसी नेट के आधिकारिक परीक्षा पोर्टल csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
> अब होमपेज पर दिए गए स्कोर कार्ड से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करें।
> इसके बाद नए पेज पर अप्लीकेशन नंबर, जन्म-तिथि और स्क्रीन पर दिया गया सिक्यूरिटी पिन एंटर करके सबमिट कर लें।
> अब सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2020 का स्कोर कार्ड स्क्रीन में दिख जायेगा।
> स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी भविष्य के लिए रख लें।
> होमपेज पर जाकर फाइनल आंसर की भी डाउनलोड कर लें।