DC Avanti Owner Arrested In Fraud: अगर कोई भारतीय सुपरकार्स का शौक रखता है तो वह दिलीप छाबड़िया को जरूर जानता होगा। दिलीप छाबड़िया भारत में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र के सबसे बड़े डिजाइनर्स में से एक है। वह डीसी डिजाइन्स के मालिक हैं और कई मोडिफिकेशन्स के साथ आधिकारिक रूप से कई बड़ी कंपनियों के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम करके उनकी गाड़ियों के लिए डिज़ाइन बना चुके हैं। भारत की पहली सुपरकार DC Avanti को भी दिलीप छाबड़िया ने ही डिजाइन किया था। इस कार की मैन्यूफैक्चरिंग भी दिलीप छाबड़िया की कंपनी ने ही कि थी। मात्र 40 लाख की डीसी अवंती की डिजाइन करोड़ों की कारों से भी बेहतर है।
डीसी डिजाइन के मालिक को हुई जेल
अपनी कारों के डिजाइन के चलते दिलीप छाबड़िया अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन इस बार उनके सुर्खियों में बने रहने का कारण उनकी किसी कार की डिजाइन या मॉडिफिकेशन नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल दिलीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 120(B) और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दिलीप के ऊपर धोखाधड़ी और जालसाजी का आरोप लगाया गया है। इन्होंने एक ग्राहक के साथ धोखाधड़ी की है। मामले से जुड़ी कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है।
दिलीप छाबड़िया के खिलाफ 19 दिसम्बर को एफआईआर दर्ज की गई थी। प्राप्त हुई जनकारी की मानें तो पुलिस अब तक कोई खास जानकारी नहीं दे पाई है लेकिन दिलीप सहित कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। दिलीप छाबड़िया ने ही भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डीसी अवंती को डिजाइन किया था। यह कार 180 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकती है, और भारतीय रोड़ के हिसाब से कार की ग्राउंड क्लियरेंस भी काफी बेहतर है। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। कार की कीमत इसके डिजाइन के अनुसार काफी कम प्रतीत होती है। लेकिन कार के इंटीरियर को हमेशा से ट्रोल किया जाता आ रहा है।