DC vs KXIP IPL 2020 Dream11 Prediction, Playing 11: आज (रविवार, 20 सितंबर) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2020) का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जायेगा। इन दोनों टीमों को इस सीजन आईपीएल का पहला मैच होगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कमान श्रेयस अय्यर संभालेंगे जबकि किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। केएल राहुल पहली बार T20 और आईपीएल की कमान संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ साल 2019 की शुरुआत में एक मैच में कप्तानी की थी। जबकि श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन भी दिल्ली की कप्तानी की थी। दोनों कप्तान अपने इस सीजन का पहला मैच जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुवात करना चाहेंगे।
रिकार्ड्स की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब का रिकॉर्ड यूएई में बेहतरीन रहा है। KXIP ने यूएई में पांच मैच खेले हैं और हर बात उन्हें जीत हासिल हुई है। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम में ट्रेडिंग विंडो से अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाडियों को लिया गया है। निश्चित रूप से यह टीम काफी मजबूत नजर आती है। इसी के साथ किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की बात करें तो केएल राहुल की कप्तानी में काफी संतुलित टीम नजर आती है। क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल और क्रिस जॉर्डन जैसे दिग्गज खिलाडियों की मौजूदगी से किंग्स इलेवन पंजाब भी एक बेहतर साइड टीम है।
Delhi Capitals vs Kings XI Punjab, 2nd Match Details: जानें मैच का विवरण
- मैच का समय : 07:30 PM IST
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड, दुबई
- लाइव टेलीकास्ट/टीवी चैनल/Live Streaming: स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi), हॉटस्टार (Disney+Hotstar VIP)
DC vs KXIP Dream11 Prediction, Squad And Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Full Squad 2020): श्रेयस अय्यर (कप्तान), कगीसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लामिछाने, इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, शिमरोन हेटमेयर, डेनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, ललित यादव, अवेश खान, अक्षर पटेल, तुषार देशपांडे, एनरिक नोर्त्जे, रिषभ पंत, हर्षल पटेल, कीमो पॉल, अमित मिश्रा।
किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab Full Squad 2020): केएल राहुल (कप्तान), हरप्रीत बरार, इशान पोरेल, मनदीप सिंह, जिमी नीशम, तजिंदर सिंह, क्रिस जॉर्डन, करुण नायर, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, सरफराज खान, शेल्डन कॉट्रेल, मयंक अग्रवाल, मोहम्मद शमी, दर्शन नलकंडे, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मुरुगन अश्विन, जगदीश सूचित, कृष्णप्पा गौतम, हार्डस विलजोएन, सिमरन सिंह।
यह है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरोन हेटमेयर, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कगीसो रबाडा, अमित मिश्रा, संदीप लामिछाने, हर्षल पटेल।
किंग्स इलेवन: क्रिस गेल, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, कृष्णा गौतम, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई।
IPL 2020 दिल्ली कैपिटल्स (DC) vs किंग्स इलेवन पंजाब Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion 1: कप्तान– केएल राहुल, उपकप्तान– श्रेयस अय्य
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
Fantasy Suggestion 2: कप्तान– ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान– श्रेयस अय्यर।
केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अक्षर पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, कगिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान।
DC vs KXIP IPL 2020 2nd मैच पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच बैट्समैन के लिए मददगार साबित होगी। लाइट होने के वजह से गेंद फिसलकर आएगी जिससे बल्लेबाजों के लिए खेलना आसान हो सकता है। हलाकि पिच से स्पिनर्स को थोड़ा बहुत मदद जरूर मिल सकती है। इसलिए पहली पारी में स्पिनर्स अहम हो सकते हैं। ओस के कारण बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। 160 रन का स्कोर अच्छा टारगेट रहेगा।