DC vs RR Dream11, Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream11 Team Prediction IPL 2020, Best players list of DC vs RR, IPL 2020, Delhi Capitals Dream11 Team Player List, Rajasthan Royals Dream11 Team Player List: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 30 वें मुकाबले में आज 14 अक्टूबर, 2020, शाम 7: 30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीमें आमने सामने होंगी। आईपीएल-2020 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम दुसरे पायदान पर है तो वहीँ राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम सातवें पोजीशन में मौजूद है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अभी तक 7 मैचों में से 5 मैच में जीत दर्ज की है जबकि राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल 3 मैच अपने नाम कर पायी है। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीमों ने अपना-अपना मैच जीता था। ऐसे में दोनों की टीमें जीत के अभियान को आगे बढ़ाना चाहेंगी। मौजूदा सीजन दोनों टीमें एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं। उस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रन से मात दी थी।
IPL 2020: Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Match Preview
दिल्ली कैपिटल्स की टीम में ऋषभ पंत की कमी खल सकती है। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बताया था कि पंत एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह एलेक्स कैरी को टीम में लिया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन फॉर्म में हैं पिछले मैच में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस की खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 69 रन बनाये थे। वहीँ राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो बेन स्टोक्स की टीम में वापसी से जरूर टीम को मजबूती मिलेगी, परन्तु देखना यह होगा कि वह पारी की शुरुवात करंगे या नहीं। वहीँ संजू सैमसन भी पिछले कुछ मैचों से रन्स नहीं बना रहे हैं, शुरुवाती मैचों में तूफानी पारी खेलने के बाद अब उनका बल्ला शांत लग रहा है। इसके अलावा जोस बटलर और स्टीव स्मिथ दो और ऐसे बल्लेबाज हैं जो टीम की नैय्या पार लगा सकते हैं। पिछले मैच में राहुल तेवतिया और रियान पराग ने हैदराबाद के खिलाफ जीत दर्ज कराई थी। इस वजह से इन दोनों का आत्मविश्वास तो जरूर ऊपर होगा परन्तु निरंतरता बनाए रखना चुनौतीपूर्ण होगा। गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है, जो किसी भी तरह की बल्लेबाजी अटैक को चुनौती दे सकती है। कागिसो रबाडा ने अब तक कुल 17 चटकाए हैं। उन्हें साथी दक्षिण अफ्रीकी एनरिच नोर्जे और हर्षल पटेल का अच्छा सहयोग मिल रहा है। वहीँ राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी विभाग में जोफ्रा आर्चर के अलावा स्पिनर तेवतिया और श्रेयस गोपाल को लगातार मौका मिलता रहा है। तो देखना यह होगा आज के मैच में कौन बाजी अपने नाम करता है।
DC vs RR 30th Match Details: जानें मैच का विवरण
- मैच का समय: 14 अक्टूबर, 2020, शाम 7 बजकर 30 मिनट
- स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
- लाइव टेलीकास्ट/टीवी चैनल/Live Streaming: स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 1 Hindi), हॉटस्टार (Disney+Hotstar VIP)
DC vs RR Dream11 Prediction, Squad And Playing 11
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals): श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्शल पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पन्त, संदीप लामिचाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स और ललित यादव।
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals): स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोड़, मनन वोहरा, रियान पराग, रॉबिन उथप्पा, अंकित राजपूत, मयंक मारकंडे, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण आरोन, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, डेविड मिलर, ओशेन थॉमस, बेन स्टोक्स, एंड्रू टाई, राहुल तेवतिया, शशांक सिंह, यशस्वी जायसवाल, अनिरुद्ध जोशी, अनुज रावत, टॉम करन, संजू सैमसन और जोस बटलर।
Delhi Capitals vs Rajasthan Royals Dream11: संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, रवि अश्विन, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, एनरिक नॉर्टजे।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, जोफ्रा आर्चर, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।
IPL 2020 दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स Dream11 Fantasy Suggestion
जानिए DC vs RR के आज के मैच के लिए ड्रीम11 की टीम और Fantasy Suggestion:
DC vs RR Dream11 Team1: जोस बटलर (कप्तान), स्टीव स्मिथ, रियान पराग, अजिंक्य रहाणे, शिख्द धवन (उपकप्तान), मार्कस स्टोइनिस, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, कगिसो रबाडा, रवि अश्विन, श्रेयस गोपाल।
DC vs RR Dream11 Team2: जोस बटलर, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, कगिसो रबाडा, अक्षर पटेल, कार्तिक त्यागी।
IPL 2020 DC vs RR Pitch Report & Weather Condition: पिच रिपोर्ट/मौसम
दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम की पिच में गेंद और बल्ले के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हलाकि पिच में रन्स के साथ गेदबाजों को भी मदद मिल है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पास बढ़त रह सकती है। हालांकि बाद में पिच बल्लेबाजों को मदर जरूर देगी। 170 रन्स का स्कोर इस पिच पर काफी अच्छा माना जा सकता है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही साबित हो सकता है।