DDA Housing Scheme, Pradhan Mantri Awas Yojana: साल 2020 में लॉकडाउन के कारण कंस्ट्रक्शन का काम बंद रहा जिसकी वजह से काफी सारे प्रीमियम और अफोर्डेबल प्रॉपर्टी का काम रुक गया। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) से जुड़े हुए अर्बन फ्लैट्स बनते हुए नज़र रहे हैं। देश मे काफी राज्यों में फ्लैट्स कम्प्लीट होकर लोगों को मिल भी चुके हैं। राजस्थान और गुजरात सहित अन्य कई राज्यों में फ्लैट्स पर जोरों-शोरों से कम चल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) के अंतगर्त बनाये जा रहे फ्लैट्स की कीमत कम होगी और इसमें लोगों को सब्सिडी भी दी जाएगी। अगर आप नए साल की शुरुआत में दिल्ली में घर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो DDA Housing Scheme का फायदा उठा सकते हैं जिसमें आपको 2.67 लाख तक कि सब्सिडी भी मिल जाएगी।
जानिए क्या है DDA Housing Scheme और कितने में मिलेंगे इसमें फ्लैट्स?
डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के अंतर्गत दिल्ली में विभिन्न स्थानों में उचित कीमतों पर फ्लैट बेचे जा रहे हैं। कम आय वाले अस्मिता वाले परिवार इस हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) का लाभ उठाते हुए 2.67 लाख रुपए तक की सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। डीडीए हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) के अंतर्गत करीब 1350 फ्लैट्स तैयार किए गए हैं जिनकी कीमत 27.5 लाख रुपये से लेकर 2.14 लाख रुपये तक है। इस योजना के अंदर फ्लैट बुक करने के लिए फ्लैट खरीदने वाले व्यक्ति को एप्लिकेशन मनी की भुगतान करनी होगी जो रिफंडेबल भी है।
Pradhan Mantri Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना का भी उठाया जा सकता है लाभ
अगर कोई व्यक्ति डीडीए हाउसिंग स्किम (DDA Housing Scheme) के तहत दिल्ली में अपना फ्लैट बुक करता है तो वह इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (pradhan mantri awas yojana) का लाभ भी उठा सकता है। अगर आप प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एक हाउसिंग फाइनेंस योजना (Housing Finance Yojana) है। इस योजना के अंतगर्त हाउसिंग फाइनेंस (Housing Finance) करवाने पर कम आय वाले परिवारों या फिर सीमित आय वाले परिवारों को सब्सिडी दी जाती है। इस योजना का मकसद लोगों को हाउसिंग फाइनेंस के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वह अपना खुड़ का घर ले सके। योजना के लिये अप्लाई करने की डेडलाइन मार्च 2021 है।