कौन है सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का जिम्मेदार? क्या यह बॉलीवुड का नेपोटिज्म तो नहीं?

Debate On Nepotism In Bollywood: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की अत्महत्या की खबर से पूरा बॉलीवूड स्तब्ध है। फिल्म इंडस्ट्री के सभी सिलेब्स ने सुशांत की मौत पर अलग अलग प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इसके साथ ही बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक फिल्म जगत में नेपोटिस्म और खेमेबाजी पर बहस शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया इस बहस में सोनम कपूर, यशराज फिल्म्स, सलमान खान और कारन जोहर जैसे स्टार्स के नामों की चर्चा हो रही है।

‘अगर आप मेरी फिल्म देखने नहीं जाएंगी, तो ये मुझे बॉलिवुड से बाहर फेंक सकते हैं..मेरा कोई गॉड फादर नहीं है.. मैंने आप लोगों को ही अपना गॉड और फादर बनाया है.. प्लीज देखें अगर आप चाहती हैं कि मैं बॉलिवुड में सरवाइव करूं। सुशांत ने यह बात भले ही अपने किसी फैन से मजाक में कहीं हो, परन्तु कहीं न कहीं इस बात में उनका दर्द झलक रहा है कि वह इस चमक-दमक भरी फिल्म इंडस्ट्री में भी अकेलापन सा महसूस करते थे।

सुशांत ने क्यों लगाई फांसी, इस पर बॉलिवुड में उठ रहे हैं सवाल?

सुशांत सिंह राजपूत एक सफल अभिनेता थे और समाज में किसी तरह के अलगाव के शिकार नहीं थे। उनकी आत्महत्या के बाद तमाम बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शोक जाहिर किया और मेन्टल हेल्थ को लेकर भी सलाह मशविरा किया। सिलेब्स की इन पोस्ट पर कई फैंस और स्ट्रगल आर्टिस्ट ने डबल रवैये को लेकर सवाल भी उठाये हैं। धमेंद्र, कंगना रनौत, शेखर कपूर, मीरा चोपड़ा, रजत बरमेचा, रणवीर शौरी, सपना भवानी और निखिल द्विवेदी जैसे कई बड़े स्टार्स ने सुशांत की आत्महत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव के ऊपर सवाल उठाए हैं।

कंगना रनौत ने बताई बॉलीवुड की पूरी सच्चाई

कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने तीखे सवाल करते हुए कहा है कि “सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने सबको झकझोर कर रख दिया है, लेकिन कुछ जो इस मामले में माहिर है कि किस तरह पैरलल नैरेटिव चलाना है वो बता रहे हैं कि कुछ लोगों का दिमाग कमजोर होता है, वो डिप्रेशन में आ जाते हैं, और सुसाइड कर लेते हैं। एक इंजीनियरिंग के इंट्रेंस एग्जाम रैंक होल्डर का माइंड कमजोर कैसे हो सकता है। जबकि वह क्लियरली कह रहे हैं कि प्लीज मेरी फिल्में देखो, मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मुझे इंडस्ट्री से निकाल दिया जाएगा। इसके अलावा अपने इंटरव्यू में वह इस बात को जााहिर करते रहे कि क्यों मुझे इंडस्ट्री नहीं अपनाती है?। क्या इस हादसे की कोई बुनियाद नहीं है? ‘गली बॉय’ जैसी बकवास फिल्म को जब  सारे अवॉर्ड्स मिल सकते हैं और छिछोर जैसी शानदार फिल्म को कुछ नहीं मिलता? सुशांत ने काफी बड़ी-बड़ी सुपरहिट फिल्में की हैं। ‘छिछोरे’ अगर किसी स्टार किड ने की होती तो आज उन्हें सुपर स्टार का दर्जा जिया जाता।”

जानिए डायरेक्टर शेखर कपूर ने क्या कहा

डायरेक्टर शेखर कपूर ने ट्विटर पर लिखा कि, “में जानता हूँ कि आप दर्द से गुजर रहे थे। मैं उन लोगों की कहानी भी जानता हूं जिनकी वजह से आप इतनी बुरी तरह टूटे कि मेरे कंधे पर सिर रखकर रोए। काश, पिछले 6 महीने में मैं आपके इर्द-गिर्द होता। काश, आप आप मुझ तक पहुंच पाते। जो आपके साथ हुआ, वह उन लोगों के कर्म हैं, आपके नहीं।’ जबकि सिलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट सपना ने लिखा, ‘इस बात में कोई शक नहीं है कि सुशांत पिछले कुछ सालों से परेशान थे। इंडस्ट्री का कोई भी इंसान उनके साथ खड़ा नहीं हुआ और ना ही किसी ने उनकी मदद की। आज उसके बारे में पोस्ट करना दिखाता है कि इंडस्ट्री असल में कितनी दिखावटी है। यहां कोई आपका दोस्त नहीं है।”

 

सुशांत सिंह राजपूत ‘पवित्र रिश्ता’, ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे कई लोकप्रिय धारावाहिकों में बड़ी भूमिकाओं नजर आये थे। इसके बाद ‘काई पो चे’, ‘शुद्ध देसी रोमांस’, ‘डिटेक्टिव व्योमकेश बक्शी’, ‘राबता’, ‘सोन चिड़िया’ ‘केदारनाथ’ और ‘छिछोरे’ जैसी हिट फ़िल्में देकर खूब नाम कमाया। लेकिन जिस फ़िल्म ने उनको बुलंदी पर पहुंचाया था, वो थी क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर बनी ‘एम.एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’। इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में थे, यह फ़िल्म जबरदस्त तरीके से हिट रही थी क्युकी यह एक सकारात्मक सोच वाली फ़िल्म थी।

Leave a Comment