राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर बाघ अभ्यारण देश के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में से एक है जहां पर बंगाल टाइगर काफी ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं। रणथंबोर अभ्यारण राजस्थान में सबसे अधिक घूमे जाने वाले प्राकृतिक स्थानों में से एक है जहां पर केवल बंगाल टाइगर ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार के विभिन्न जीव पाए जाते हैं। रणथंबोर अभ्यारण के निकट ही कई प्रकार के पांच सितारा होटल में बने हुए हैं जिनमें अभ्यारण को घूमने आये हुए देशी और विदेशी टूरिस्ट रोकते हैं। राजस्थान के सबसे महंगे होटलों में से एक ‘अमन-ए-खास’ में इस समय कई सितारे ठहरे हुए हैं। हाल ही में दीपिका और रणबीर रणथंबोर अभ्यारण की सफारी पर निकले हुए हैं और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगी है।
रणथम्भौर अभ्यारण्य में टाइगर सफारी करते दिखे दीपिका और रणवीर
राजस्थान के मशहूर रणथम्भौर अभ्यारण के निकट शेरपुर स्थित ‘अमन-ए-खास’ पांच सितारा 10 लग्जरी होटल में कपूर परिवार और भट्ट परिवार भरा हुआ है और उनके साथ अन्य कई लोकप्रिय बॉलीवुड सितारे भी पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं। 1 जनवरी के दिन सुबह के समय पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह रणथंबोर के जंगल सफारी (टाइगर सफारी) के लिए निकले। यह तो नहीं कहा जा सकता है कि उन्हें इस सफारी के बीच टाइगर दिखा या नहीं लेकिन इंस्टाग्राम पर फिल्मफेयर के आधिकारिक अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें जरूर शेयर की गई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
काला चश्मा पहने हुए रणवीर और पर्पल मास्क के साथ दिखी दीपिका
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की कुछ तस्वीरें फिल्मफेयर अकाउंट पर आधिकारिक तौर पर साझा की गई हैं। सफारी पर जोड़ा ओपन जीप में जंगल के बीच प्रकृति का आनंद लेते हुए नज़र आया। इस दौरान रणवीर सिंह काफी स्टाइलिश लुक में दिख रहे थे और उन्होंने काला चश्मा पहना हुआ था। वहीं दीपिका भी नो-मेकअप लुक में अपनी ड्रेस से मैच करते हुए पर्पल मास्क में नजर आ रहीं थी। खबरें यह भी हैं कि शुक्रवार के दिन दीपिका और रणवीर के साथ अन्य कई बॉलीवुड सितारे जैसे कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट आदि भी जंगल सफारी पर निकले थे। लेकिन अब तक उनकी तस्वीरें सामने नहीं आई हैं।