दिल्ली पुलिस ने जुआ रैकेट का किया भंडाफोड़:- IPL का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। जो भारतीयों में एक नया उमंग भर जाता है। भारत में आईपीएल एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है। जिसे लोग बहुत पसंद करते है और इसे एक मनोंरजन का साधन माना जाता है, लेकिन फिर भी ये बहुत निराशा की बात है कि आज भी आईपीएल में हर बार कि तरह सट्टेबाज़ी की खबर सामने आती है IPL में हर साल ही ऐसा होता है, जहा क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा टीमो को चीयर कर रहे होते है वही दूसरी तरह सट्टेबाज़ी चल रही होती है।
ऐसे ही एक जुआ रैकेट की टीम को दिल्ली पुलिस ने भांडाफोड़ किया। यह घटना बीती रात रविवार की है, जिसमे पुलिस ने छह लोगो को गिरफ्तार किया।
छह लोगों को किया गिरफ्तार जानिए कैसे:-
पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने विवरण देते हुए कहा कि 15 मई को एक गुप्त सूचना मिली थी और DSP समीर शर्मा ने यह भी कहा कि पुलिस ने निहाल विहार के थाने में जुआ अधिनियम की धारा 3/4/9/55 के तहत मामले को दर्ज कर लिया गया है और जाँच के आदेश भी दे दिया है कि IPL क्रिकेट मैचों पर चंदर विहार, फेज- 3, निहाल विहार में जुआ गतिविधियां चल रही हैं और यदि समय पर छापेमारी की जाती है तो उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा सकता है।
इसके बाद पुलिस की टीम गठित की गई जिसने जांच की तो पाया कि उक्त क्षेत्र के एक भवन में जुआ खेला जा रहा है।इसके बाद टीम ने उक्त परिसर में छापेमारी की जिसमें छह लोग लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए जुआ खेलते पाए गए। डीसीपी शर्मा ने कहा कि उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।