Dhaakad Movie Review: जानिए कंगना रनौत की धाकड़ मूवी की पूरी कहानी

 
मूवी रिव्यु धाकड़
निर्देशक रजनीश घई
कलाकार कंगना रनौत, दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल, शाश्वत चटर्जी, शारिब हाशमी or अन्य
निर्माता दीपक मुकुट और सोहे मकलाई
लेखक चिंतन गांधी , रिनिश रवींद्र और रजनीश घई
रेटिंग 3/5

Dhaakad Movie Review-

कंगना रणौत हिंदी सिनेमा की श्रेष्ठ एक्ट्रेस में शामिल हैं। कंगना रणौत के फिल्मो में किरदारो की डट करे तो इनके किरदारो में हमे जिजीविषा के प्रमाण देखने को मिलते हैं। धाकड़ मूवी में कंगना रनौत का रोल लीडिंग लेडी के रूप में देखने को मिलता है।

Dhaakad Movie Review in hindi

धाकड़ मूवी के ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही धुंआदार ऐक्शन को देखते हुए कंगना की धाकड़ मूवी को लेकर दर्शकों की बहुत ज्यादा अपेक्षा थीं। आपको बता दे की धाकड़ मूवी ऐक्शन के मामले में ये मूवी किसी और मूवी से कम नहीं है, परन्तु भावना के सम्बन्ध में काफी हल्की साबित होती है।

जानिए धाकड़ मूवी पर भूल भुलैया 2  का असर-

आपको बता दे की धाकड़ मूवी के साथ भूल भुलैया 2 मूवी भी रिलीज हुई है जिसके कारण धाकड़ मूवी के सामने एक चुनौती थी क्योकि भूल भुलैया 2 मूवी कॉमेडी मूवी होने के कारण इस मूवी को हर वर्ग देख सकता है जबकि कंगना रणौत की धाकड़ मूवी को 18 साल से ऊपर के दर्शक ही देख सकते हैं, क्योकि धाकड़ मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया गया है।

Dhaakad Movie Review action

जानिए धाकड़ मूवी के एक्शन सीन्स के बारे में –

कंंगना रनौत की धाकड़ मूवी में हमें एक के बाद एक एक्शन सीन्स देखने को मिलते है , पूरी मूवी में ही हथियारों और वाहनो के सिन तो जबरदस्त है लेकिन धाकड़ मूवी की कहानी के नाम पर फिल्म बेहरमी से ठगती है। धाकड़ मूवी में कंगना रनौत जो की एक खतरनाक और प्रशिक्षित एजेंट के रोल में कंगना रनौत को एक तरराष्ट्रीय मानव और हथियारों के तस्कर रुद्रवीर को मारने का मिशन दिया जाता है।

Dhaakad Movie full Review

जानिए धाकड़ मूवी की कहानी क्या है 

कंगना रनौत अंतरराष्ट्रीय मानव और हथियारों के तस्कर रुद्रवीर के साम्राज्य को नष्ट करने का जिम्मा उठाती है लेकिन इस प्रोजेक्ट में कंगना रनौत को बहुत सारी सच्चाइयों से रूबरू होना पड़ता है, जो कंगना रनौत के भरोसे को कमजोर कर देता है। तथा पूरी कहानी में ही एक ही सस्पेंस के पीछे धाकड़ मूवी एन्ड हो जाती है और वो सस्पेंस ये है की क्या कंगना रनौत, रूद्र को नष्ट करने के इरादे में कामयाब होगी? इसी के आस पास चलती है पूरी मूवी।

 

Leave a Comment