Rowdy Baby Song Video: ‘कोलावेरी दी’ के बाद धनुष के नए गाने ‘राउडी बेबी’ ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, यूट्यूब पर मिले 1 अरब से भी ज्यादा व्यूज, देखें वीडियो

Rowdy Baby Song Video: रजनीकांत के दामाद और तमिल सुपरस्टार धनुष का ‘कोलावेरी दी’ वाला गाना तो आपने सुना ही होगा। अब उनके एक और गाने  ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। हाल ही में उनकी फ़िल्म मारी 2 (Maari 2) के ‘राउडी बेबी’ के गाने ने यू-ट्यूब पर 1 बिलियन यानि की 1 करोड़ से अधिक व्यू का रिकॉर्ड बना लिया है। 2018 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में धनुष और कृष्णा मुख्य किरदार में थे। इसके अलावा धनुष ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा है “क्या प्यारा इत्तेफ़ाक़ है। ‘कोलावेरी दी’ गाने की नौवीं सालगिरह पर ‘राउड़ी बेबी (rowdy baby)’ गाने ने एक बिलियन व्यूज़ का रिकॉर्ड तोड़ पड़ाव पार कर लिया है। हम यह बताते हुए गर्व का अनुभव कर रहे हैं कि एक बिलियन व्यूज़ हासिल करने वाला यह पहला दक्षिण भारतीय गाना है। हमारी पूरी टीम दिल से शुक्रिया अदा कर रही है।”

Rowdy Baby Song Video: देखें वीडियो

बता दें कि ‘राउडी बेबी (Rowdy Baby)’ गाने का म्यूजिक युवन शंकर राजा ने दिया है और गाने लिरिक्स पोएटू धनुष ने लिखे हैं। इस गाने पर धनुष के अलावा धी ने भी अपनी आवाज दी है। ‘राउडी बेबी (Rowdy Baby)’ की सफलता पर धनुष (Dhanush) ने ट्वीट कर अपनी सफलता पर खुशी जाहिर की है। उनके इस ट्वीट के बाद से ही ट्विटर पर #Rowdybaby, #RowdyBabyHits1BillionViews और “South Indian” ट्रेंड कर रहे हैं। उनके फैंस धनुष को इस अनोखे रिकॉर्ड के लिए बधाइयाँ दे रहे हैं। इसके अलावा ट्विटर पर धनुष के गाने को लेकर हलचल मची हुई है।

#RowdyBabyHits1BillionViews Trending On Twitter: देखें कुछ ट्वीट्स:

इससे पहले भी उनका गाना ‘कोलावेरी दी’ हो चुका है हिट

इससे पहले भी धनुष के गाने ‘कोलावेरी दी’ ने भी इतिहास रचा था। उनका यह गाना 2011 में आयी साइकोलॉजिकल थ्रिलर 3 का था। यह गाना 16 नवम्बर 2011 को रिलीज़ हुआ था और देखते ही देखते देशभर में ज़बरदस्त लोकप्रिय हो गया था। तमिल और इंग्लिश में लिखे गए इसके लिरिक्स फैंस के बीच फिनोमेना बन चुके थे। यह गाना धनुष ने लिखा और गाया था जबकि इसका संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया था। उनका यह गाना इतना लोकप्रिय हो चुका था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने उन्हें विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था।

Dhanush Upcoming Films: इन फिल्मों में आ सकते हैं नजर

बता दें कि धनुष अब आनंद एल रॉय की फ़िल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और सारा अली ख़ान के साथ नजर आ सकते हैं। हिंदी फ़िल्मों में उन्होंने अपना करियर रॉय की ही फ़िल्म रांझणा से आरंभ किया था। उनकी इस फिल्म में उनके काम को बेहद सराहना मिली थी। इसके बाद उन्होंने आर बाल्की की फ़िल्म शमिताभ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था।

RowdyBabyHits1BillionViews

Dhanush Wiki, Biography In Hindi: जानिए धनुष के बारे में

धनुष का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है। वो भारतीय सिनेमा में अभिनेता के साथ-साथ निर्माता, गीतकार और पाश्रर्व गायक भी हैं। उन्हें फिल्म ‘आदुकलम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म भी मिल चुका है। जन्म तमिल फिल्मों के निर्देशक और निर्माता, कस्तूरी राजा के घर पर हुआ है। उनके भाई निर्देशक सेलवा राघवन के कहने पर उन्होंने फिल्मों की तरफ रूझान किया था। उनके करियर की शुरूआत फिल्म ‘थुल्लोवदो इलीमाई’ से हुई थी, उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था। हिंदी फिल्म जगत में उन्होंने ‘रांझणा’ से अपनी पहचान बनायीं थी। इसके अलावा उन्होंने अपने द्वारा निभाए गए किरदार ‘कुंदन’ से सभी को भावुक कर दिया था। उनके काम भी हर जगह तरफ भी हुई थी।

Leave a Comment