Dr Priya Death: साउथ इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, नहीं रही मशहूर एक्ट्रेस डॉक्टर प्रिया, कोक में पल रही थी नन्ही सी जान!
Dr Priya Death: साउथ सिनेमा जगत से एक दिल को रुला देने वाली खबर सामने आ रही है, दरअसल मलयालम इंडस्ट्री की मशहूर टीवी एक्ट्रेस डॉक्टर प्रिया का निधन (Dr Priya Death) हो गया है, डॉक्टर प्रिया महज 35 साल की थी और बिल्कुल स्वस्थ थी लेकिन अचानक आए कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली,
Dr Priya Dead – Pregnant Malayalam TV actress suffers fatal heart attack aged 35 as baby is saved by doctors.#DiedSuddenly #SuddenDeathhttps://t.co/iR5QqJgyLH pic.twitter.com/OgK8CiSzUD
— Hello Dave (@tulloch1978) November 1, 2023
इस खबर ने एक्ट्रेस के फैंस को पूरी तरह से सदमे में डाल दिया है, परिवार का बुरा हाल है और सबसे बड़ी दुख की खबर तो यह है कि डॉक्टर प्रिया 8 महीने की गर्भवती (Dr Priya Pregnant) थी।
कार्डियक अरेस्ट से हुई Dr Priya की मौत!
मलयालम टीवी इंडस्ट्री से आ रही इस दुखद खबर की जानकारी डॉ प्रिया के को-एक्टर किशोर सत्या ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रिया की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है।
किशोर सत्या ने प्रिया की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा कि- डॉ. प्रिया की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हो गई है, वह एकदम सही थी, उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कोई भी परेशानी नहीं थी, वह रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल में आई थी, इसी बीच उनके सीने में तेज दर्द हुआ जो घातक साबित हुआ और उसने उनकी जान ले ली’।
किशोर सत्या ने आगे अपनी पोस्ट में लिखा कि- वह 8 महीने की प्रेग्नेंट थी हालांकि उनका बच्चा आईसीयू में है, इकलौती बेटी के अचानक यूं चले जाने से उनके माता-पिता पर क्या बीत रही होगी, यह कोई नहीं समझ सकता और पिछले 6 महीने से लगातार देखभाल कर रहे उनके पति का हाल भी बयाँ नहीं किया जा सकता, मैं जब अस्पताल में पहुंचा तो मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं किस तरह से उन्हें तसल्ली दूं, भगवान अच्छे लोगों के साथी ऐसा बुरा क्यों करता है’।
‘करुथामुथु’ ने निभाई थी अहम भूमिका!
बता दे डॉक्टर प्रिया मलयालम इंडस्ट्री की एक जानी-मानी अभिनेत्री थी, इन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया था, हालांकि इन्हें अपनी असली पहचान सीरियल ‘करुथामुथु’ से मिली थी, इस धारावाहिक में उन्होंने किशोर सत्य के साथ काम किया था हालांकि शादी के बाद उन्होंने कम से ब्रेक ले लिया और अपने परिवार के साथ समय बिताने लगी और अब 35 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चली गईं।
ये भी पढ़े – Shubhi Sharma: जानिए कौन है भोजपुरी फिल्मो की अभिनेत्री शुभी शर्मा, Bhojpori Film Actress Movies List