Dream11 Tips & Tricks In Hindi: ड्रीम11 क्या है, इससे पैसे कैसे कमाते हैं, और इसमें Wining टीम कैसे बनायें ?

Dream11 Tips & Tricks In Hindi, How To Earn Money: दुनिया में अगर फुटबॉल के बाद किसी स्पोर्ट्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह क्रिकेट है। क्रिकेट को एशिया महाद्वीप के कुछ देशों जैसे कि श्रीलंका और पाकिस्तान सहित भारत में भी फुटबॉल से काफी अधिक पसन्द किया जाता है। भारत में वर्ल्डकप के बाद दूसरा बड़ा क्रिकेट मैच आईपीएल (इंडियन प्रीमियम लीग) है। आईपीएल (IPL) भारत में कई राज्यों की अलग अलग टीमों के बीच होता है। इस साल कोरोना वायरस (Covid-19) की वजह से आईपीएल दुबई (UAE) में हो रहे हैं। अगर आप इस साल आईपीएल (IPL-2020) देख रहे है, तो आपने Dream11 का एड जरूर देखा होगा। ड्रीम11 इस साल आईपीएल का मुख्य स्पॉन्सर (Title Sponser) भी है जो कि एक मोबाइल फेंटसी एप (Mobile Fantasy App) है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ड्रीम11 क्या है, और इससे पैसे कैसे कमाते हैं?

What Is Dream11: ड्रीम11 क्या है?

ड्रीम11 (Dream11) इस साल आईपीएल (IPL-2020) को स्पॉन्सर कर रहा है जिस वजह से हमें हर जगह चाहे वह टीवी हो या आईपीएल का लाइव मैच (IPL 2020 Live Streaming) इसके ऐड देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यह साफ है कि यह मोबाइल एप कोई छोटा मोटा एप तो नहीं है। दरअसल Dream11 एक ऐसा एप है जिसमें आप अपनी क्रिकेट की नॉलेज और प्रेडिक्शन्स का उपयोग करके IPL के दौरान या किसी भी अन्य मैच के दौरान अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

ड्रीम11 (Dream11) एप या फिर वेबसाइट पर आपको अपनी क्रिकेट नॉलेज का उपयोग करते हुए अपनी एक टीम बनानी होती है, जिसमें खिलाड़ी चुनने होते हैं। अगर आपके चुने हुए खिलाड़ी मैच में अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो आपके पैसे आपको बढ़कर मिलते हैं और अगर आपके खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो आपको लॉस होता है। क्योंकि टीम बनाने के लिए आपको ड्रीम11 (Dream11) में कुछ पैसे भी देने होते हैं। आपकी टीम जैसा परफॉर्म करती है वैसे आपको रैंकिंग मिलती है, और आपको रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलते हैं।

Dream11

Is Dream 11 Legal: क्या ड्रीम11 वैध (लीगल) है?

Dream11 एक फेंटसी मोबाइल एप या फिर कहें तो वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपनी क्रिकेट की नॉलेज का फायदा उठाते हुए अपनी टीम बना सकते हैं, और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रेडिक्शन कर सकते है। अगर आपका प्रेडिक्शन (Prediction) सही होता है तो आपको पैसे मिलते है। लेकिन क्योंकि इस गेम में आपको पैसे देने भी पढ़ते हैं तो ऐसे में सवाल उठता है कि ‘क्या ड्रीम11 वैध (लीगल) है’? तो इसका जवाब हाँ होना चाहिए, क्योंकि यह सरकार की तरफ से तो लीगल ही है। ड्रीम11 जीतने या हारने पर आधारित नहीं है। इसमें आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी टीम के खिलाड़ियों को मैच में अच्छा परफॉर्म करना होता हैं।

इसके अलावा आपको इसमें अमाउंट भी काफी छोटा पे करना होता है, जिससे आपका कोई खास नुकसान नहीं है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि यह एक एंटरटेनमेंट का जरिया है, जो कि पूरी तरीके से सुरक्षित है, और अगर आप जीत जाते हैं यानी की आपकी रैंकिंग काफी हाई आती है, तो आपको काफी छोटी रकम के बदले बड़ी रकम भी मिल सकती है।

Dream11

How To Earn Money From Dream11: ड्रीम 11 से पैसे कैसे कमाते हैं?

Dream11 से पैसे कमाने के लिए (Earn Money From Dream11) आपको ड्रीम11 की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करना होगा या फिर वेबसाइट से एप डाउनलोड करना होगा। गैंबलिंग की श्रेणी में आने के कारण ड्रीम11 का एप प्ले स्टोर पर उप्लब्ध नहीं है। इसके बाद वेबसाइट या फिर एप पर जाकर रजिस्टर करें। जिन टीमों का मैच होने वाला है, उनमें से किसी एक का चुनाव करें। इसके बाद अपने ख़िलाडी चुनें। टीम बनाने के लिए लगने वाले पैसों को आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से दे सकते हो। अब मैच का इंतजार करें। अगर आपके प्रेडिक्शन्स सही निकलते हैं तो आपको अच्छी रैंकिंग मिलेगी और एक बड़ा अमाउंट आपके वॉलेट में आ जाएगा। इस अमाउंट को आप अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते हो।

Dream11

Dream11 Fantasy Cricket Tips: ऐसे सेलेक्ट करें अपनी ड्रीम 11 की टीम

Dream11 team के players select करने से पहले सबसे पहले उनका परफॉरमेंस देख लें इसके बाद ही अपनी टीम सेलेक्ट करें। अपनी टीम सेलेक्ट करने से पहले सम्बंधित मैच की पूरी जानकारी हासिल करें, और ऐसे प्लेयर को सेलेक्ट न करें जो उस मैच के प्लेइंग-11 में न हो। मैच शुरू होने से पहले यह जरूर देख लें कि कौन सा खिलाड़ी टीम में है और कौन सा नहीं, अगर गलत खिलाड़ी सेलेक्ट किया हो तो उसे बदल दें। अपनी टीम के कप्तान और उपकप्तान को चुनने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लें, क्योंकि यही आपके ड्रीम 11 गेम में विनर बनाते हैं। कप्तान और उपकप्तान सेलेक्ट करने से पहले यह जरूर देख लें कि वह किस नंबर पर आता है, ऐसा न हो कि उसके खेलने से पहले ही मैच पूरा हो जाए। आप अपनी टीम सेलेक्ट करने से पहले ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Sportskeeda.com अथवा दूसरी वेबसाइट की हेल्प जरूर लें।

Leave a Comment