Google ‘Task Mate’ Service: गूगल के बारे में तो आप लोगों को पता ही होगा, Google दुनिया की सबसे बड़ी Search Engine कंपनी है जिसमें आप कोई भी चीज सर्च करते हैं, तो उसका उत्तर आपको मिल जाता है। गूगल सर्च इंजन के अलावा कुछ और सर्विसेज जैसे इंटरनेट एनालिसिस, क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विसेज, आदि भी देता है। हाल ही में एक खबर आयी है कि गूगल की तरफ से Task Mate सर्विस की टेस्टिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि गूगल इस सर्विस को बहुत जल्द भारत में लांच करने वाला है। गूगल की इस सर्विस के माध्यम से यूजर अपने घर पर बैठ कर कमाई कर पायंगे। इसमें गूगल की तरफ से कुछ टास्ट दिये जाएंगे जिनको पूरा करने के बाद यूजर्स कमाई कर सकेंगे।
Google Task Mate: गूगल ने लांच की अपनी नई Task Mate सर्विस
वो सभी यूजर्स जो ज्यादा से ज्यादा समय इंटरनेट में स्पेंड करते हैं अब वो Google की नई Task Mate सर्विस के द्वारा पैसा कमा सकते हैं। गूगल की इस सर्विस में ऑनलाइन मोड के द्वारा लोगों को काम उपलब्ध करवाया जायेगा। यह सारे काम घर पर बैठ कर ही किये जा सकेंगे और इसके लिए यूजर्स को कहीं भी आने-जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, और न ही किसी स्पेशल डिग्री की जरुरत पड़ेगी। गूगल की इस टास्क मेट सर्विस के लिए किसी बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की भी जरुरत भी नहीं पड़ेगी। यूजर्स सभी टास्क अपने स्मार्टफोन के द्वारा ही कर पायंगे। यूजर्स टास्क पूरा होने का बाद इसमें रिवॉर्ड अर्न कर सकेंगे और इन रिवॉर्ड को कलेक्ट करके कमाई की जा सकेगी। बता दें की Covid-19 के वजह से पूरी दुनिया की इकॉनमी गिर चुकी है और बेरोजगारी भी बढ़ गई है। इस चीज को ध्यान में रख कर गूगल की तरफ से अब टास्क मेट सर्विस की सुविधा दी जा रही है।
Earn Money Online: घर बैठे लोकल करेंसी में कर पायंगे पैसे कलेक्ट
हाल ही में Reddit ने एक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी थी कि गूगल की इस नई Task Mate सर्विस के एप को बीटा वर्जन के उपलब्ध करवा दिया गया है। इसमें दुनिया भर के कई टास्क मिल जायँगे जो काफी सिंपल होंगे और यह टास्क कैटेगराइज्ड होंगे। यूजर्स इसमें लोकल लैंग्वेज के द्वारा इंग्लिश के ट्रांसलेट कर सकेंगे। इसके यूजर्स आपकी स्किल और पैशन के हिसाब से भी काम सेलेक्ट कर पायंगे। यह काम किसी भी समय और कही से भी किया जा सकेगा। इसके बाद यूजर्स अच्छी कमाई कर सकेंगे और अपनी कमाई को लोकल करेंसी के भी कलेक्ट कर पायंगे। इसके लिए यूजर्स को अपने बैंक अकाउंट को पेमेंट पार्टनर पर रजिस्टर करने की आवश्यकता होगी।
How To Earn Money Online: इस तरह से कर पायंगे ‘गूगल टास्क मेट’ से कमाई
बता दें की गूगल का यह टास्क मेट या फिर सीटिंग वर्क यूजर्स को अपने नजदीकी दुकानों या फिर लेंडमार्क के माध्यम से किया जा सकेगा। इसका ओवरऑल फ्रेमवर्क काफी सिंपल है। इसमें यूजर्स को ‘टास्क नियरबाय’ करके सर्च करना होगा और बताना होगा कि वह किस काम को करना चाहते हैं। यह टास्क या तो दुनियभर के गूगल बिज़नेस में से हो सकता है या फिर गूगल से ही कुछ। बिज़नेस टास्क में सीटिंग वर्क या फिर फील्ड वर्क दोनों काम मौजूद रहेंगे। फील्ड वर्क में यूजर्स को अपने नजदीकी लेंडमार्क या दुकान में जाने की आवश्यकता होगी। आमतौर पर गूगल के काम कंपनी की सर्विस के आधार पर होंगे। जैसे किसी बोले हुए वाक्य को रिकॉर्ड करना, दुकानों की डिटेल चेक करना अथवा दिखाई गई लोकेशन में जाकर फोटो खीचना आदि। यूजर्स द्वारा किसी काम को पूरा करने के लिए तय समय की आवश्यकता नहीं रहेगी, वह किसी भी समय पूरा करने के योग्य रहेगा।