Earthquake in Bihar: पटना सहित बिहार के कई जिलों में आये भूकंप के झटके

Earthquake in Bihar: कुछ समय पहले नार्थ भारत में भूकम्प के झटके देखे गए थे लेकिन इन झटकों से लोगों को कुछ खास फर्क पड़ा नहीं। अब एक बार फिर बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में भूकम्प के झटके आये हैं। प्राप्त हो रही रिपोर्ट्स के अनुसार भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मानी जा रही है। क्योंकि इस भूकम्प का केंद्र पटना के पास जमीन के मात्र 5 किलोमीटर नीचे था इसलिए यह थोड़ा तीव्र भूकम्प माना गया। करीब 8 बजकर 23 मिनट पर बिहार की राजधानी पटना सहित कुछ अन्य जिलों में 7 से 8 सेकंड तक भूकंप के झटके देखे गए थे। इस भूकम्प के चलते लोगों में दहशत मच गई और लोग घरों और फ्लैटो से बाहर आते दिखाई दिए।

घरों में लगे पंखे हिलने लगे थे बिहार में भूकंप में

पटना में आये इस कुछ सेकंड्स के भूकम्प में लोगों को अपने घरों और अपार्टमेंट में पंखे हिलने और असंतुलन के अंकेट दिखाई दिए जिससे लोगों में दशहत बढ़ गयी। इसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने लगे लेकिन कुछ देर में ही सब कुछ शांत हो गया। बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘मैं हर किसी की सुरक्षा की कामना करता हूं और सभी से निवेदन करता हूं कि वे सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित खुले स्थानों पर जाएं’। बता दें कि पटना से पहले निकोबार द्वीप में भी सोमवार की रात 7 बजकर 24 मिनट पर रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का जलजला आया था और इसके कुछ घंटे  बाद पटना में झटके देखे गए।

सड़कों पर चलने वाली गाड़ियां भी हिलने लगी थी

करीब 6 से 7 सेकंड चले पटना के आसपास आए इस भूकंप के बाद जब मीडिया लोगों से उनके बयान लेने गई तो पता चला कि ना केवल घरों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत बड़ी बल्कि सड़क पर जो गाड़ियां चल रही थी वह भी हिलने लगी थी। काफी सारे वाहन चालकों ने भूकंप के झटके दिखाई देने पर अपनी गाड़ियां साइड में पार्क कर दिए और गाड़ी से बाहर आ गए। कुछ दिनों पहले नॉर्थ इंडिया के कुछ भागों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। अगर आपको कभी ऐसा महसूस होता है कि भूकंप के झटके आप तक पहुंच रहे हैं तो बेहतर यही होगा कि आप अपने नजदीकी खुले स्थान पर चले जाएं।

Leave a Comment