Edin Rose: मॉडल एडिन रोज ने अपनी अदाओं से फैंस को किया घायल, नाम से ही नहीं अदाओं से भी गुलाब की तरह खिलती है Edin Rose 

मॉडल Edin Rose की खूबसूरती का तो हर दीवाना है। उनकी अदाएं अक्सर उनके फैन को घायल कर देती है Edin Rose सिर्फ नाम से ही रोज नहीं है बल्कि अपने अदाओ से भी गुलाब की तरह खिलती है। 

हाल ही में Edin Rose ने सुपरस्टार रवि तेजा के साथ रावणासुर मूवी में एक आइटम सॉन्ग किया है। इसके बाद एडिन रोज़ चर्चा में आ गई। हर तरफ एडिन रोज़ की ही चर्चा हो रही है। आईए जानते हैं एडिन रोज के बारे में कुछ रोचक बातें। 

एडिन रोज (Edin Rose) का सच हुआ सपना, सुपरस्टार रवि तेजा का मिला साथ

एडिन रोज ने सुपरस्टार रवि तेजा के साथ “रावणासुर” मूवी में एक सांग ‘डिक्का दिशाम’ में आइटम नंबर डांस किया है। इसके बाद एडिन रोज ने कहा की उनके लिए सुपरस्टार रवि तेजा का साथ मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं रवि तेजा की बचपन से ही फैन रही है और अब उन्हीं के साथ काम करने का अवसर मेरे लिए किसी सम्मान से कम नहीं है। 

Also Read  Chitrangada Singh: चित्रंगदा सिंह ने सफ़ेद साडी में ढाया कहर, खूबसूरत लुक ने किया सबको हैरान!

एडिन रोज (Edin Rose) का सच हुआ सपना, सुपरस्टार रवि तेजा का मिला साथ

आपको बता दे Edin Rose इससे पहले ALT Balaji web Series “Gandii Baat” में भी काम कर चुकी है यहां भी उनका हॉट अवतार सबको पसंद आया। 

Edin Rose सोशल मीडिया पर भी गिराती रहती है बिजली, फोटो देखकर फैंस को भी लग जाता है झटका

एडिन रोज के नाम में ही रोज (ग़ुलाब का फूल) नहीं है बल्कि वह खुद भी गुलाब की तरह ही खूबसूरत और दिलकश है। एडिन रोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। दुबई बेस मॉडल और एक्टर एडिन रोज के सोशल  मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर आपको उनके एक से एक हॉट वीडियो और फोटो देखने को मिल जायगे, यहां वो अपने फैंस पर बिजली गिराती रहती है और उनके इन फोटोस को देखकर फैंस को भी झटका लग जाता है। 

Also Read  Dipika Pallikal MMS: टेनिस प्लेयर दीपिका पल्लीकल का लीक हुआ MMS Video, कौन है दीपिका पल्लीकल!

Edin Rose Instagram – Click Here 

ये भी देखे – Kajal Raghwani Video Viral: काजल राघवानी का सोफे पर सोते हुआ वीडियो वायरल, जिसे देख फैंस का मचल गया दिल 

Leave a Comment