बिजली का समय अब बढ़ाया जायगा 5 घंटे, किसानों के लिए अच्छी खबर, जानिए आगे का शेड्यूल।

तीन ब्लाॅक में 5 घंटे मिलेगी बिजली, किसानों के लिए आई खुशखबरी | 

बिजली संकट के बीच किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। अब सरकार फसल की सिंचाई के लिए किसानों को तीन ब्लॉक में 5 घंटे बिजली मिलेगी। यह बिजली रात में 2 बजे से सुबह 7 बजे तक, सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मिलेगी। अभी किसानों को तीन ब्लॉक में 4 घंटे ही बिजली मिल रही है।

तीन ब्लाॅक में 5 घंटे मिलेगी बिजली, किसानों के लिए आई खुशखबरी:- ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने  विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार को प्रदेश में बिजली की मांग और आपूर्ति की समीक्षा की। भाटी ने बिजली की मांग, उपलब्धता और आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करने के बाद किसानों को फसल की सिंचाई के लिए ब्लाॅक आपूर्ति के समय में एक घंटे की बढोतरी करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री ने किसानों को बिजली आपूर्ति ब्लाॅक में किए गए बदलाव की वजह से बिजली आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए बढी हुई मांग को एनर्जी एक्सचेंज से बिजली खरीद कर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

ऊर्जा मंत्री द्वारा दिय गए निर्देश:- 

  • प्रदेश की उत्पादन इकाइयों से रोजाना 5000 मेगावाट विद्युत उत्पादन करने के लिए राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी को निर्देश |
  •  तीनों डिस्काॅम के प्रबन्ध निदेशकों को कन्ज्यूमर काॅल सेन्टर पर दर्ज होने वाली शिकायतों की नियमित माॅनिटरिंग के निर्देश |
  • टोल फ्री नम्बर को करेंगे जीएसएस, उपखण्ड कार्यालय और एफआरटी व्हीकल पर भी प्रदर्शित |
  • किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने के कार्य को प्राथमिकता मिलेगी |
  • गर्मी को देखते हुए पीएचइडी के लम्बित बिजली कनेक्शन जल्द जारी करने के निर्देश |

विडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले अधिकारी:-  मुख शासन सचिव उर्जा एवं अध्यक्ष डिस्काॅम्स भास्कर ए. सावंत, उर्जा सलाहकार ए.के. गुप्ता, विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी आर.के.शर्मा, जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक अजीत कुमार सक्सेना, अजमेर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक एन.एस. निर्वाण, जोधपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक प्रमोद टांक, निदेशक तकनीकी व पावर ट्रेडिंग एवं उर्जा विकास निगम के मुख्य अभियन्ता उपस्थित रहे |

Leave a Comment