ट्विटर खरीदने के बाद अब ताजमहल खरीदने वाले है एलन मस्क? जानिए क्या है सच

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट बहुत ट्रोल हो रहा है और लोग उसके खूब मेमेस बना रहे है एक History Defined नाम के एक ट्विटर यूजर ने हाल ही में आगरा के ताजमहल की फोटो शेयर की है और उसकी सुन्दरता को दिखाया है उसी ट्वीट पर एलन मस्क ने रिप्लाई दिया की 2007 में, मैं भी आगरा गया था और ताजमहल देखा ये वाक़ई में बहुत सुन्दर है और सच में जो सुना है वो ही है ये सच में ये दुनिया का अजूबा है इस रिप्लाई को देख कर बहुत से लोगो ने मेमेस बनाया की अब ट्विटर के बाद एलन मस्क ताजमहल खरीदने भारत आ रहे है।

एलन मस्क के बारे में कहा जाता है की इनकी आदत की इनको जो चीज पसंद आ जाती है तो उसको खरीदने के लिए कुछ भी कर सकते है। हाल ही में इन्होने ट्विटर को खरीदा है। अब उसके ट्वीट को देख कर लोगो को लग रहा है की अब एलन मस्क की नज़र ताजमहल पर है ये इसे भी खरीद कर मानेगे।

Elon Musk Tweet for Tajmahal

जानिए हाल ही में ताजमहल को ले कर क्या विवाद चल रहा है  

सूत्रों के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट में 22 बंद कमरों से जुड़े राज का पर्दाफाश करने की याचिका दायर की गयी है। एक रिपोर्ट के अनुसार उन 22 कमरों को 1934 में खोला गया था यानी 1947 में अपना देश आजाद हुआ। आजादी के बाद अब तक उन 22 कमरों को नहीं खोला गया तो इलाहाबाद हाईकोर्ट में 22 बंद कमरों से जुड़े राज का पर्दाफाश करने की याचिका दायर की गयी है। और ये भी कहा गया है की पहले यह शिव का मंदिर जिसे मुग़ल सम्राज्य ने तोड़ कर ताजमहल बना दिया। इस से जुडी सभी ताज़ा खबरों को जानने के लिए हमारी वेबसाइट को बुकमार्क करे और इस से जुड़े लेटेस्ट अपडेट जाने |

यह भी पढ़ें – युवक की हत्या के बाद, भीलवाड़ा में इंटरनेट 24 घंटे के लिए बंद

Leave a Comment