Epf Balance Check: ईपीएफ क्या है और पीएफ खाते का बैलेंस कैसे चेक करते हैं?

Epf Balance Check: ईपीएफ (Epf) के बारे में आपने कई बार सुना होगा। सरकारी नौकरी करने वाले सभी व्यक्ति इपीएफ के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं, और जो व्यक्ति बेहतरीन प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं वह भी ईपीएफ के बारे में जानते हैं। ईपीएफ की फुल फॉर्म इम्प्लॉय प्रोविडेंट फण्ड (Employee Provident Fund) अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि होता है। नौकरी करने वाला व्यक्ति हमेशा ईपीएफ (Epf) को लेकर सतर्क रहता है। ईपीएफ योजना के तहत एक साथ रिटायरमेंट राशि तो मिलती ही है, और साथ मे पेंशन भी मिलती है। इस लेख में हम जानेंगे कि ईपीएफ क्या है और ईपीएफ खाते का बैलेंस (Epf Balance Check) कैसे चेक करते हैं?

Epf Balance Check

EPF क्या है?

ईपीएफ एक प्रकार की निवेश योजना है जो नौकरीपेशा लोगों के लिए ही है। ईपीएफ योजना का संचालन इम्प्लॉय प्रोवोडेन्ट फण्ड ऑर्गनाइजेशन (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) के द्वारा किया जाता है। EPF कोई वैकल्पिक योजना नहीं है। यह हर नौकरीपेशा कर्मचारी के लिए अनिवार्य है। ईपीएफ (Epf) को अब सरकारी के साथ गैर-सरकारी कर्मचारी के लिए भी अनिवार्य किया जा चुका है। सरकार के द्वारा निर्धारित किये गए नियमों के अनुसार जिस कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, उसका पंजीकरण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में होना अनिवार्य है। ईपीएफ (Epf) में 12 प्रतिशत कर्मचारी की सैलरी में से काटा जाता है, और 12 प्रतिशत कंपनी या सरकार की तरफ से दिया जाता है।

Epf Balance Check

Epf Balance Check: ईपीएफ खाते में बैलंस कैसे चेक करें?

ईपीएफ की स्टेटमेंट (Epf Balance Check Status Online) कर्मचारी को साल के आखिर में दी जाती है। लेकिन अब ईपीएफ खाते का बैलेंस चेक (Epf Balance Check) करने के लिए साल के खत्म होने का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। ईपीएफ खाते का बैलंस चेक (How To Check Epf Balance Online) करने के एक नहीं बल्कि कई तरीके हैं, जो कुछ इस प्रकार हैं:

• EPFO की वेबसाइट पर जाएं: अगर आप अपने ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस (Epf Balance Check) चेक करना चाहते हो, तो इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट (www.epfindia.gov.in) पर जा सकते हो। ईपीएफओ (epfindia) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘हमारी सेवाएं’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद ‘सेवाएं’ टैब में ‘मेम्बर’ पर क्लिक करें। इसके बाद आपको यूजरनेम और पासवर्ड डालना होगा। अगर आपके नियोक्ता ने आपका यूएन एक्टिवेट करवाया है, तो पासबुक के माध्यम से इसमे लॉगिन करें और बैलेंस देखें (Epf Balance Check)।

• SMS करके बैलेंस चेक करें: अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल किये बिना अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हो तो अप्य SMS प्रणाली का इस्तेमाल कर सकते हो। अगर आपका UAN ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड है, तो आप बैलेंस सहित पीएफ फण्ड की अन्य जानकारी एक मैसेज पर ही प्राप्त कर सकते हो। इसके लिए आप EPFOHO UAN ENG टाइप करके 7738299899 नम्बर पर भेज दें।

Leave a Comment