Esha Gupta – ब्लैक कटआउट गाउन में ईशा गुप्ता का स्टनिंग लुक, मिला ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन’ का अवॉर्ड

ईशा गुप्ता – आज हम बात करने जा रहे हैं अभिनेत्री ईशा गुप्ता की जो की अपने फैशनेबल ड्रेसेस को लेकर आये दिन सुर्ख़ियों में बनी रहती है। ग्लैमरस ईशा गुप्ता अपने स्टनिंग फैशन से आए दिन खबरों का पात्र बनी रहती हैं। उनके हुस्न के जलवे देश विदेश में छाए रहते हैं। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने ब्लैक कटआउट गाउन में अपने गॉर्जियस लुक से लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटोज शेयर कर अपनी बड़ी अचीवमेंट की जानकारी दी है। आपको बता दें की ईशा गुप्ता को ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर’ का ख‍िताब मिला है। ईशा गुप्ता के लिए यह काफी ख़ुशी का दिन रहा होगा।

Esha Gupta – इंस्टाग्राम पर हुई वायरल ईशा की “मोस्ट डिजायरेबल वुमन” वाली पोस्ट

आपको बता दें की इंस्टाग्राम पर ईशा गुप्ता के मिलियंस में फॉलोवर्स है। ईशा के इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ईशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ फोटोज शेयर की हैं जिसके चलते इनके फैंस ने इनकी इन फोटोज को काफी ज्यादा पसंद किया है और ईशा की फोटोज पर ढेरों सारे लाइक्स और कमैंट्स भी आ रहे हैं। उनकी इन खूबसूरत फोटोज पर एक घंटे के अंदर एक लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने ‘मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑफ द ईयर’ का खिताब जो जीता है कि लाइकस और बधाई तो बनती है। 

Esha Gupta

यह भी पढ़ें ईशा गुप्ता हुई उफ्स मोमेंट का शिकार आप लोग भी देखने के बाद हो जाओगे हैरान 

ब्लैक कलर के गाउन में ईशा गुप्ता नज़र आयी – 

Esha Gupta – उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में मेंशन किया है- ‘डार्क एंड डिजायरेबल’। एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने इस फोटोशूट के लिए ब्लैक रिव‍िलिंग ड्रेस के साथ सिल्वर कलर की हील्स पहनी हैं। अपने इस ब्लैक कलर वाले गाउन में वे पीठ पर बने टैटू को भी दिखा रही हैं। ईशा कभी ब‍िक‍िनी फोटोज, कभी रीव‍िल‍िंग वेस्टर्न ड्रेस तो कभी इंड‍ियन लुक में वे हर बार अपने अट्रैक्वट‍िव लुक को इंस्टाग्राम के जरिये प्रजेंट करती रहती हैं।

ईशा ने दिया अपने लुक को ग्लैमर – 

अपने इस आउटफ‍िट के साथ ईशा ने ओपन हेयरस्टाइल और उंगल‍ियों में रिंग्स भी पहने हैं। इस ग्लैमरस लुक में ईशा ने अपने एक्सप्रेशन से चार चांद लगा दिए। ईशा को मिले अवॉर्ड पर उनके फैंस बेहद खुश हैं।

Leave a Comment