UGC NET 2021: मंगलवार को नेट परीक्षा (UGC NET 2021) के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिफिकेशन जारी की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस परीक्षा से जुड़ी जानकारी साझा की है। यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा 2 से लेकर 17 मई तक चलेगी। प्राप्त हुई आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में प्रथम व द्वितीय पेपर को मिलाकर 3 घंटे में 150 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा के प्रथम प्रश्न पत्र में 50 और द्वितीय प्रश्न पत्र में 100 सवाल होंगे। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं।
दो पारियों में संपन्न होगी एनटीए की परीक्षा
वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते कोई भी परीक्षा लेना उतना आसान नहीं है जितना कि पहले हुआ करता था। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या लगभग उतनी ही है लेकिन एक साथ उतने छात्रों को पहले की तरह कम परीक्षा केंद्रों में एडजस्ट नहीं किया जा सकता। ऐसे में एनटीए दो पारियों में यह परीक्षा संपन्न करवाने वाली है। प्रश्न पत्र संपन्न करने के लिए परीक्षार्थियों को 3 घंटे का समय मिलेगा। प्रथम पारी 9:00 बजे से लेकर 12:00 बजे तक होगी और द्वितीय पारी 3:00 बजे से लेकर 6:00 बजे तक होगी।
UGC NET 2021 आवेदन की आखिरी दिनांक क्या है?
अगर आप नेट की परीक्षा देना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2 फरवरी 2021 से लेकर 2 मार्च 2021 के बीच में आवेदन करना होगा। यूजीसी नेट 2021 की परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 2 मार्च 2021 तय की गई है। परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं अतः आप परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर मिल जाएगी। नोटिफिकेशन में आपको परीक्षा के लिए आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी भी मिल जाएगी। आवेदन की आखिरी दिनांक के अगले कुछ सप्ताह में ही आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए जाएंगे।