सामने आये फेसबुक के नए फीचर्स, अब डेस्कटॉप यूज़र्स को भी मिलेगा डार्क मोड

Facebook Dark Mode Features Rollout For Desktop: फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है। मुख्य रूप से फेसबुक दुनिया का सबसे पहला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और फीचर्स के मामले में भी फेसबुक हमेशा से सबसे आगे रहा है। आज के समय में शायद ही ऐसा कोई फीचर होगा जो फेसबुक पर ना होगा भले ही बात वीडियो कॉलिंग की हो या फिर टेक्स्ट मैसेज और वॉइस कॉलिंग की, फेसबुक हमेशा सबसे आगे रहता है। लेकिन इसके बावजूद भी फेसबुक हमेशा अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं देने की कोशिश करता है इसी कोशिश में फेसबुक ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है।

डेस्कटॉप यूजर को मिले हैं नए फीचर्स

अगर फेसबुक के मोबाइल यूजर्स की बात की जाए तो उन्हें फेसबुक और फेसबुक लाइट और साथ में फेसबुक के मैसेंजर एप्लीकेशन के हर अपडेट के साथ कौन में नए नए फीचर्स मिलते रहते हैं लेकिन इस बार डेस्कटॉप यूजर को भी कुछ खास फीचर मिले हैं। शुरुआत में फेसबुक को सबसे अधिक डेस्कटॉप में ही यूज़ किया जाता था और आज भी करोड़ों लोग फेसबुक को रोजाना डेस्कटॉप में ओपन करते हैं। ऐसे में फेसबुक ने इस बार अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर्स दिए हैं।

Facebook Dark Mode Features Rollout

अब डेस्कटॉप यूज़र्स को मिलेगा डार्क मोड

पिछले कुछ सालों से ना केवल हमें विभिन्न गैजेट्स बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी डार्क मोड का सपोर्ट मिलने लगा है। अधिकतर लोगों को डार्क मॉड का फीचर पसंद नहीं आता लेकिन जो लोग नाइट टाइम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और डिवाइस यूज करते हैं उन्हें डार्क मोड की अहमियत अच्छे से पता हैं। मोबाइल और एप्लीकेशंस के जरिए फेसबुक का उपयोग करने वालों को डार्क मोड का सपोर्ट काफी पहले मिल चुका था लेकिन अब डेस्कटॉप यूजर्स को भी डार्क मॉड का सपोर्ट मिल चुका हैं। यानी कि जो लोग अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में फेसबुक चलाते हैं अब वह भी रात को आसानी से बिना आँखों की चिंता किये फेसबुक यूज़ कर सकते हैं।

वीडियोज देखने में भी आएगा मजा

कुछ सालों पहले फेसबुक ने यूट्यूब की तरह फेसबुक वीडियोस को लांच किया और अब हम यूट्यूब की तरह फेसबुक पर भी कई तरह की वीडियोस को एंजॉय कर सकते हैं। फेसबुक का यह एक्सपेरिमेंट कंपनी और यूजर्स दोनों के लिए ही काफी फायदेमंद रहा और इस बीच में अब डार्क मोड़ के आने से एन्जॉय और भी बढ़ जाएगा। डार्क मोड़ के जरिये वीडियोज के पीछे का बैकग्राउंड ब्लैक हो जाएगा जिससे की वीडियो देखते वक्त थिएटर जैसे फिल्म आएगी। जो लोग फेसबुक पर काफी सारी वीडियोस देखते हैं डार्क मोड़ के आने से उन्हें वीडियोस देखने में और भी मजा आएगा।

डेस्कटॉप यूजर के लिए बदली थीम

डार्क मोर के अलावा फेसबुक ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाई है। अब जो लोग डेस्कटॉप हमें फेसबुक का उपयोग करते थे उन्हें एक नए यूजर इंटरफ़ेस के साथ फेसबुक को उपयोग करने का ऑप्शन मिलेगा। यानी की अब फेसबुक अपने डेस्कटॉप।यूज़र्स के लिए एक नई थीम ले आया हैं। अब आपको डेस्कटॉप में फेसबुक चलाने में पहले से भी अधिक मजा आने वाला हैं।

Leave a Comment