मार्वल के राइट्स वर्तमान में डिज्नी के पास हैं लेकिन डिज्नी ने स्टूडियो को काफी हद तक स्वतंत्रता डिग्री है। एवेंजर्स एंडगेम के बाद लंबे समय बाद मार्वल स्टूडियोज के पुराने कैरेक्टर्स टीवी सीरीज में हमें दिख रहे हैं। हाल ही में कुछ समय पहले वांडा वीजन का पहला सीजन खत्म हुआ था। लोगों ने इस सीजन को काफी ज्यादा पसंद भी किया और इस सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही Falcon And The Winter Soldier का प्रकाशन शुरू कर दिया गया। इस सीरीज में एवेंजर्स एंडगेम की आगे की कहानी बताई जा रही है और कहा जा सकता है कि कई अन्य कैरेक्टर से ज्यादा सीरीज में कैप्टन अमेरिका की शील्ड मायने रखती हैं।
फेल्कन एंड द विंटर सोल्जर के पहले एपिसोड में ही हमें जॉन वॉकर के रूप में एक नया कैप्टन अमेरिका देखने को मिला। कैप्टन अमेरिका का नाम तो जॉन वॉकर को मिल गया लेकिन यह कैरेक्टर कैप्टन अमेरिका के आदर्शो पर चलने में कोई खास सफल नहीं रहा। हाल ही में प्रकाशित हुए चौथे एपिसोड के अंत में जॉन वाकर यानी कि नए कैप्टन अमेरिका ने सीरीज के एक कैरेक्टर को भी कई लोगो के सामने मारा हैं। ऐसे में कैप्टन अमेरिका का नाम लेने लेकिन उनके आदर्शों का पालन न करने को लेकर कैरेक्टर को काफी हेट मिल रहा है। इस नए कैप्टन अमेरिका का किरदार सीरीज में अभिनेता वायट रसल निभा रहे हैं।
वायट रसल ने भी अपना किरदार बखूबी निभाया है लेकिन उन्हें उनके रोल के लिए जान से मारने की धमकियां भी मिल रही है। दरअसल कुछ टॉक्सिक फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है और रसल ने भी इस बात को लेकर काफी दुःख जताया हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फेल्कन एंड द विंटर सोल्जर में आया यह नया कैप्टन अमेरिका एक नेगेटिव कैरेक्टर के रूप में दिखाया जा रहा है और नेगेटिव कैरेक्टर को अक्सर हेट मिलता है। लेकिन कुछ फैन इन कैरेक्टर को देखकर इतने ज्यादा टॉक्सिक हो जाते हैं कि वह कैरेक्टर को प्ले करने वाले एक्टर को भी ऐड करने लगते हैं। अगर आप किसी कैरेक्टर को पसंद नहीं कर रहे तो उसका इकलौता कारण यही है कि उसके एक्टर को निभाने वाले एक्टर ने अपना काम सटीक रूप से और बेहतर किया है।