Fast and Furious 9 Hindi Trailer : इस बात में कोई दो राय नहीं कि वर्तमान में भारत में अगर किसी के स्टूडियो की सबसे अधिक फिल्में पसंद की जाती है तो वह मार्वल स्टूडियोज है। मार्वल स्टूडियोज की सभी फिल्में भारत में काफी अच्छा पैसा कमाती है और अगर देखा जाए तो मार्वल स्टूडियोज की कुछ फिल्में जैसे कि एवेंजर्स एंडगेम और एवेंजर्स इन्फिनिटी वार आदि ने कई बॉलीवुड फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ा है। लेकिन इसके अलावा भी काफी सारी ऐसी सीरीज है जिन्हें ऑडियंस का काफी प्यारे रहता है और रिलीज के पहले दिन थियेटरो में सीटें मिलना तक मुश्किल हो जाता है। उन्ही में से एक सीरीज ‘फ़ास्ट एंड फ्यूरियस’ हैं।
पहली फ़िल्म से लेकर अब तक कई बदलाव दिखे हैं सीरीज में
साल 2001 में फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की पहली फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 1 रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक सीरीज के सभी कैरेक्टर में काफी बदलाव और सीरीज के लेवल में काफी बढ़ोतरी देखी गई है। आज के समय में फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज वर्तमान में सबसे अधिक कमाने वाली फिल्म सीरिजो में से एक हैं जिसकी कुछ फिल्मों ने दुनिया की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्मों में भी अपना नाम शामिल किया है। सीरीज की 7वी और 8वी फ़िल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। सीरीज से जुड़ी एक और फिर Hobbs and Shaw साल 2019 में रिलीज हुई थी और उसने भी शानदार कमाई की थी।
जून में रिलीज होगी Fast and Furious 9
अब बारी हैं एक बार फिर से वीन डीजल के किरदार टोरेटो के सीरीज में नज़र आने की, इसके अलावा कई पुराने किरदार भी नज़र आ रहे हैं। इनमे से एक किरदार को तो हम मरा हुआ मान रहे थे। इसके अलावा विलेन टोरेटो का भाई है जिसके बारे में पहले किसी ने एक शब्द भी नही बोला। कहने का मतलब यह है कि Fast and Furious 9 आने वाली है और इसमें हमें एक के बाद एक काफी सारे ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। अगर कोरोना ना आता तो यह फ़िल्म अब तक रिलीज हो चुकी होती। लेकिन अब फ़िल्म भारत मे जून में रिलीज होगी।
Fast And Furious 9 Hindi Trailer हुआ रिलीज
फ़ास्ट एंड फ्यूरियस 9 का पहला ट्रेलर या फिर कहे तो टीजर 1 साल से भी अधिक हो चुका है लेकिन हाल ही में फ़िल्म की एक्साइटमेंट फिर से बढ़ाने के लिए एक नया ट्रेलर कंपनी के द्वारा जारी किया गया है। भारतीय फैंस के लिए हिंदी ट्रेलर भी रिलीज किया गया हैं। जी हाँ, हर बार की तरह फास्ट एंड फ्यूरियस 9 भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की जाएगी। इस फ़िल्म के हिंदी ट्रेलर को 24 घण्टे में यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर 15 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। इस बात में कोई दो राय नहीं हैं की ट्रेलर जबरदस्त था और विन डीजल व जॉन सीना ने इसमे धमाल मचा दिया। अब देखना यह हैं कि फ़िल्म में आगे क्या होता हैं।