Fathers Day 2020 Wishes & Messages: फादर्स डे पर अपने पिता को भेजें ये खूबसूरत शुभकामनाएं और संदेश!

Fathers Day 2020 Wishes & Messages: फादर्स डे एक ऐसा दिन होता है जिस दिन पूरी दुनिया अपने पिता का आभार व्यक्त करती है। प्रतिवर्ष फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है। इस वर्ष यह 21 जून 2020 यानि की कल मनाया जायेगा, इसके अलावा कल योगा दिवस भी है।  तो अपने पिता को फिट और हैल्थी रहने के लिए प्रेरित करें। फादर्स डे के दिन अपने पापा को स्पेशल अंदाज में थैंक यू बोल सकते हो। या इसके अलावा खास फादर्स डे विश (fathers day wishes 2020) भी भेज सकते हो।

माँ की तरह ही पिता भी हर इन्सान की जिंदगी में खास महत्व रखते हैं। फिर चाहे पिता अपने प्यार का इजहार अपने बच्चे से न करे लेकिन वह साये की तरह उनके पीछे खड़े रहकर सहारा देते हैं। तो अपने पिता को इस खास दिन का एहसास कराने के लिए फादर्स डे शुभकामनाएँ और संदेश (fathers day messages 2020) भेज सकते हैं।

इसके अलावा आप चाहें तो अपने पिताजी को व्हाट्सप्प स्टेटस (Fathers Day 2020 WhatsApp Status), और ग्रीटिंग्स मैसेज (fathers day greetings) भी सेंड कर सकतें हैं। अगर आप अपने घर से दूर रहते हैं, या फिलहाल आपके पिता आपके साथ नहीं रहते हैं तो आप इन खूबसूरत मैसेज, वॉलपेपर, इमेज भेजकर भी अपने पिता को फादर्स डे की शुभकामना भेज सकते हो।

फादर्स डे पर शुभकामनाएं, संदेश 

एक पिता सूरज की तरह होता है, वो गर्म जरूर होता है पर यदि न हो, तो अंधेरा छा जाता है।

असमंजस के पलों में अपना विश्वास दिलाया,
ऐसे पिता के प्यार से बड़ा कोई प्यार ना पाया।
हैप्पी फादर्स डे

नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है,
ख्वाहिशें पूरी हो जाती हैं सब, अगर पिता का साथ होता है।
Happy Fathers Day

अगर मैं रास्ता भटक जाऊं, तो मुझे फिर से राह दिखाना।
आपकी जरूरत मुझे हर पल हर कदम पर होगी
Happy Fathers Day

Fathers Day Wishes & Messages In Hindi

अजीज़ भी वो है, नसीब भी वो है।
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है।
उनकी दुआ से चलती है ज़िंदगी।
क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है।
Happy Fathers Day

पिता भी नीम के पेड़ के जैसा होता है,
पत्ते भले ही कड़वे हों पर वो छाया ठंडी देता है।

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता,
कोई और दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा।
Love you papa … Happy Fathers Day

मेरी छोटी-सी खुशी के लिए सब
कुछ सहन कर जाते हैं मेरे पापा
हर लड़की का पहला प्यार होते हैं उसके पापा
शौक तो पिता की कमाई से पूरे होते हैं
अपनी कमाई से तो बस गुज़ारे होते हैं
बाजार में सब कुछ मिलता है बस
मां बाप का प्यार नहीं मिलता.
Happy Father’s Day

Fathers Day Wishes, Messages & Whatsapp Status 

  • Thank you for the example you set and for your leadership in our family.
    We love you, Dad!
  • Dad, you’re still the one I think of first when I have a question about something or when I just need some support and good advice. Thank you for always being there for me.
  • With you, Dad, Father’s Day means lots of tasty grilled things and lots for our family to celebrate!
  • You taught me so many of the important things I know—including a few choice words for certain situations.

Leave a Comment