Father’s Day: फादर्स डे पर अपने प्यारे पापा को भेजें ये स्पेशल Quotes, Images, SMS, Messages & Wishes और दें बधाई!

Father’s Day Quotes, Images, SMS, Messages & Wishes: प्रतिवर्ष फादर्स डे जून के तीसरे रविवार को धूम धाम से मनाया जाता है। इस बार यह 21 जून 2020 को मनाया जा रहा है। सयोग से इस बार इस दिन सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी है। तो ऐसे में इस बार का फादर्स डे काफी खास रह रहने वाला है। माँ की तरह ही पिता का भी स्थान जीवन में बहुत ऊँचा होता है।

पिता वह होता है जो अपनी सारी इच्छाओं को ख़तम करके अपने परिवार और अपने बच्चों की इच्छा पूरी करता है। इसलिए उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए दुनिया के अधिकांश देशों में फादर्स डे मनाया जाता है। इसी के साथ फादर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए बच्चे कई तरह के सरप्राइज प्लान करते हैं और गिफ्ट्स देकर अपने पिता का दिल जीतने की कोशिश करते हैं।

आप अपने पिता से कितना प्यार करते हैं इसे जाहिर करने के लिए आप गिफ्ट्स के अलावा शानदार वॉट्सऐप स्टेटस, फेसबुक मैसेज, ग्रीटिंग्स, कोट्स, इमेज, एसएमएस, वॉलपेपर्स और विशेज की मदद ले सकते हैं, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से फादर्स डे शुभकामना संदेशों (Happy Father’s Day Messages) को भेजकर फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दे सकते हैं। यहाँ हम आपके लिए कुछ चुनिंदा हैप्पी फादर्स डे विशेस (fathers day wishes 2020), कोट्स, वॉट्सएप स्टैटस, फेसबुक मैसेज और फादर्स डे की तस्वीरें लेकर आए हैं जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

Father’s Day Quotes, Images, SMS, Messages & Wishes

  1. हंसते हैं और मुझे हंसाते हैं मेरे पापा,
    मेरे लिए हर खुशियां लाते हैं मेरे पापा,
    मैं रूठ जाती हूं तो मुझे मनाते हैं पापा,
    मैं लाड़ली उनकी और मेरी पूरी दुनिया हैं पापा.
    हैप्पी फादर्स डे।

2. मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, पापा किसी खुदा से कम नहीं, क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

3. मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।
हैप्पी फादर्स डे।

4. बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है।

5. मेरी रब से एक गुजारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है।
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा,
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है।

6. वह सारा दिन मेहनत करता रहा
चार पैसे कमाने को,
ताकि खिलौने खरीद सके
बच्चों का दिल बहलाने को!
हैप्पी फादर्स डे।

7. धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है, जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है, हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेते हैं, उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं।

8. बिना उसके ना
एक दिन भी गंवारा है
पिता ही साथी, पिता ही मेरा सहारा है।।
Happy Father’s Day 2020

9. मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है, मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है, पापा किसी खुदा से कम नहीं, क्योंकि मेरी जिन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

10. मेरे खुदा तेरा शुक्रिया,
मेरे खुदा तेरा करम,
मेरे पापा की मोहब्बत सबसे बड़ी..
यही दुआ कि रहे उस पर सदा तेरी रहम !
Happy Father’s Day 2020

Leave a Comment