FAUG Game Release Date: भारत में 26 जनवरी को रिलीज होगा गेम, जानें क्या होगा खास

FAUG Game Release Date: कुछ महीनों पहले भारत में कई सारे चीनी एप्प्स सहित PUBG को भी बैन कर दिया गया। इस गेम को खेलने वालों की संख्या लाखों नहीं करोड़ो में थी। इस गेम के जाने के बाद लोगों ने विभिन्न विदेशी गेम्स को अपनी पसन्द बनाया। ऐसे में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतगर्त अक्षय कुमार ने देशी पब्जी ‘FAU-G’ गेम की घोषणा की। FAU-G एक भारतीय ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम होगा जिसमें PUBG की तरह काफी सारे प्लेयर्स एक साथ मिलकर खेल पाएंगे। गेम के डेवलपर्स ने जानकारी दी है कि यह गेम भारत में 26 जनवरी के दिन लॉन्च होगा।

FAUG Game Release Date: 26 जनवरी को रिलीज होगा FAU-G Game

FAUG Game Release Date

अगर आप FAUG गेम के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं तो बता दें कि भारत में कुछ समय पहले पब्जी को बैन कर दिया गया था और उसी का फायदा उठाते हुए फौजी गेम को लांच किया जा रहा है जो कि एक भारतीय ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम होगा। फौजी गेम के डेवलपर्स ने आधिकारिक तौर पर यह जानकारी दी है कि इस गेम को 26 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएगा। कुछ समय पहले फौजी गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था और 24 घण्टे में ही लाखों लोगो ने गेम में रजिस्टर कर लिया था। FAU-G का पूरा नाम Fearless And United: Guards है।

बैंगलोर के nCORE Games ने डेवलप किया है FAU-G

FAUG गेम अपनी शुरुआती घोषणा के बाद से ही काफी लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है। इस गेम को लोग इसलिए भी सराहना दे रहे हैं क्योंकि यह शत-प्रतिशत एक भारतीय गेम होगा जो कि बेंगलुरु की nCore Games नाम की कंपनी के द्वारा डेवलप किया गया है। 26 जनवरी (FAUG Game Release Date) के दिन इस गेम को आधिकारिक तौर पर रिलीज किया जाएगा, और उसके बाद से ही प्लेयर्स इसे प्ले स्टोर और एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल PUBG India के वापिस आने की बात चल रही है लेकिन जब तक PUBG वापस आएगा तब तक FAUG गेम अपना एक मजबूत फैनबेस तैयार कर चुका होगा।

Leave a Comment