Made in India Smartphones: भारतीय स्टार्टअप कंपनी लॉन्च करने जा रही है 3 बेहतरीन स्मार्टफोन, कोई भी पार्ट नहीं होगा चीनी

Best Made in India Smartphones, Fesschain Inblock: इस समय भारत में कई स्मार्टफोन बन रहे हैं। न केवल देसी बल्कि विदेशी कंपनियां भी भारत में अपनी फैक्ट्रियां बना रही है, और भारत में फोन का निर्माण कर रही है, लेकिन उसके बावजूद चीन में आज भी मैन्युफैक्चरिंग काफी सस्ती है, जिसके कारण आप कोई सा भी मोबाइल लो लेकिन उसमें आपको चीनी पार्ट जरूर मिलेंगे। वैसे तो बाजार में भारतीय स्मार्टफोन कंपनियों की कमी नहीं है लेकिन उन सभी कंपनियों के स्मार्टफोंस में अधिकतर पार्ट्स चीनी कम्पनियों के ही होते हैं, या फिर चीन में बने हुए होते हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहो जिसमें कुछ भी चीनी ना हो (Best Made in India Smartphones) तो शायद यह थोड़ा मुश्किल है। हमने कहा मुश्किल हैं, नामुमकिन नहीं क्योंकि जल्द ही ऐसे स्मार्टफोन भारतीय बाजार में आने वाले हैं।

Top Best Made in India Smartphones

Top Best Made in India Smartphones 2021: कोई भी पार्ट चीनी नहीं होगा इस भारतीय स्टार्टअप कम्पनी के फ़ोन में

हाल ही में एक भारतीय स्टार्टअप कंपनी काफी सुर्खियों में आ रही है, जिसका नाम है Fesschain! फ़ेसचेन नाम की इस कंपनी  ने ब्लॉकचेन पावर्ड स्मार्टफ़ोन Inblock को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन 1 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिलना शुरू हो जाएगा। इन स्मार्टफोन के 3 मॉडल E10, E12 और E15 लॉन्च किए गए हैं। जल्द ही यह बाजार में देखने को मिलेंगे। कंपनी दावा कर रही है, इन नए स्मार्टफोंस में एक भी भाग ऐसा नहीं है, जो चीनी हो या फिर चीन में बना हो। कंपनी का कहना है कि इन स्मार्टफोन्स को आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत शुरू किया गया है।

Fesschain InBlock, E10, E12, E15 Smartphone Price, Features

 

Fesschain InBlock, E10, E12, E15 Smartphone Price, Features: क्या होगी इन नए स्मार्टफोन की कीमत?

जल्द ही Fesschain के नए InBlock स्मार्टफोन के मॉडल्स भारत में बिकने शुरू हो जाएंगे। यह InBlock स्मार्टफोन 4,999 की कीमत से लेकर 11,999 की कीमत तक मिलेंगे। InBlock E12 स्मार्टफ़ोन में डुअल कैमरा है और इसकी क़ीमत 7,449 रुपये रखी गयी है। दूसरा फ़ोन E10 है, जिसके तीन वेरिएंट की घोषणा की गई है। इसके बेस वेरिएंट में 1GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज होगा जिसकी कीमत 4,999 रुपये होगी। इसके बाद 2-16 और 3-32 वाले स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमशः 5,999 रुपये और 6,499 रुपये हैं।

InBlock E15 एक बेहतरीन मिडरेंज स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन में अच्छी क्वालिटी के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बेस वेरियंट में 2 जीबी रेम और 16 जीबी स्टोरेज मिलेगा, जबकि टॉप वेरियंट में 4 जीबी की रेम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जाएगी। इनकी कीमतें अब तक नहीं बताई गई है। कंपनी बता रही है कि ग्राहकों को फ़ोन सपोर्ट घर तक दिया जाएगा। फिलहाल इन स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है लेकिन लॉन्च होने के बाद सारी जानकारी खुल के सामने आ जायेगी, और उन्हें परखते हुए ग्राहक इन नॉन-चीनी स्मार्टफोन्स को खरीद पाएंगे।

Leave a Comment