Film Industry Shocking Death News: साल 2020 आम नागरिकों के साथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी काफी बुरा साबित हो रहा है। इस साल एक के बाद एक लगातार मौते हो रही हैं। कई कलाकार आर्थिक तंगी और निजी कारणों की वजह से सुसाइड कर चुके है। जहाँ एक तरफ सुशांत सिंह राजपूत का केस रोजाना नए मोड़ ले रहा है तो वही दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता की आत्महत्या की खबर सोशल मीडिया पर फैल रही है।
सुशांत के केस में मर्डर का शक
शुरुआत में जब सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की खबर सामने आई थी तब सभी को यही लगा था की सुशांत ने फ़िल्म ना मिलने के डिप्रेशन में आकर सुसाइड किया है। लेकिन जैसे-जैसे इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही यह केस मर्डर का रूप ले रहा है। सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुम्बई स्थित फ्लैट में फांसी से लटके पाए गए थे। हाल ही में यह केस सीबीआई को सौंपा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही सच अबके सामने आएगा।
दिशा सालियान की मौत
दिशा सालियान कोई कलाकार तो नहीं थी लेकिन वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स मैनेजर थी। सुशांत के सुसाइड करने से 6 दिन पहले ही उनकी एक्स-मैनेजर ने सुसाइड किया था। मुम्बई पुलिस के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दिशा ने अपनी बिल्डिंग के 14वें माले से कूदकर आत्महत्या की थी। लेकिन इन दोनों के केस को अब जोड़कर देखा जा रहा है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिशा का भी मर्डर किया गया था।
कन्नड़ एक्टर सुशील गोवड़ा ने की सुसाइड
कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री के अभिनेता सुशील गोवडा ने भी लॉकडाउन के दौरान आत्महत्या कर ली है। सुशील एक कन्नड़ टीवी शो ‘अंथापुरा’ में मुख्य किरदार निभा रहे थे। सुशील के आत्महत्या करने के पीछे का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है। सुशील गोवड़ा ने 8 जुलाई को दुनिया से अलविदा कहा था। उनकी बॉडी उनके घर मांड्या कर्नाटक में मिली थी।
कलाकार भाई-बहनों ने की आत्महत्या
सबसे ज्यादा चौका देने वाली घटना चेन्नई में हुई जब 2 तमिल कलाकार ने साथ में आत्महत्या की। बता दें कि यह दोनों कलाकार भाई बहन थे और लॉकडाउन के दौरान पैसों की तंगी की समस्या से जूझ रहे थे। तमिल एक्टर श्रीधर और उनकी बहन जया का एकमात्र इनकम सोर्स केवल एक्टिंग ही था और उनका करियर डगमगा रहा था। जब पड़ोसियों के घर तक उनकी बॉडीज की बदबू पहुचने लगी तब जाकर 6 जून को उनकी आत्महत्या का मामला सामने आया।
बॉयफ्रेंड के शादी से इनकार करने पर चांदना ने की सुसाइड
कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की अभिननेत्री चांदना मुख्य रूप से अपने कमर्शियल एडवरटाइजमेंट्स के लिए जानी जाती थी। उन्होंने आने बॉयफ्रेंड के द्वारा शादी करने से इनकार करने पर 28 मई को जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उन्होंने मरने से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘तुमने कहा था कि अगर मैं मर जाऊं तो तुम्हारे लिए अच्छा होगा। मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रही हूं’। इसके बाद पुलिस ने वायरल वीडियो के द्वारा ही आरोपियों से पूछताछ की।
टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने भी की सुसाइड
प्रेक्षा मेहता हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेत्री थी। उन्होंने ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘लाल इश्क’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है। प्रेक्षा ने इस 25 मई को 25 साल की उम्र में इंदौर में सुसाइड कर लिया। प्रेक्षा ने अपने सुसाइड नोट पर लिखा कि ‘मेरे सपने टूट चुके है और मैं इन टूटे हुए सपनों की नेगेटीविटी के साथ नहीं जीना चाहती’।
मनमीत ग्रेवाल ने पैसों की कमी के कारण की आत्महत्या
मशहूर पंजाबी एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने भी केवल 32 साल की उम्र में 15 मई को फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि मनमीत को अपने काम की पिछली पेमेंट्स नहीं मिली थी जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गए और उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। कुछ समय पहले मनमीत के दोस्त ने भी आत्महत्या की थी। यह दोनों ही अपने फॉरेन ट्रिप के लिए हुए लोन को नहीं चुका पा रहे थे। दोनों ने ही डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की।