थालापति विजय की फिल्म “Leo”का फर्स्ट रिव्यू आउट, संजू बाबा का दिखा दमदार रोल 

थालापति विजय की फिल्म “Leo”का फर्स्ट रिव्यू आउट – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थालापति विजय की फिल्म “लियो” का उनके फैंस को काफी समय से बेसब्री से इंतजार हैं। इसके साथ ही “Leo ” फिल्म का फर्स्ट रिव्यू आउट हो चुका है। इसके बाद ही सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है कुछ लोग इस फिल्म के फर्स्ट रिव्यु को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है तो कुछ लोगों को इस फिल्म के फर्स्ट रिव्यु से काफी “Disappoint ”भी हुए हैं। 

यूके में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर अहिंसा एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म को लेकर एक स्टेटमेंटस् जारी किया है। अहिंसा एंटरटेनमेंट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है- ‘लियो’ फ्लिम  ‘इंटेंसली रॉ और वॉयलेंट से भरपूर है। 

आपके साथ उन्होंने यह देखा है कि यह फिल्म यूके में 15+ संस्करण के साथ यूके में “अननोटिसेबल चेंजेस” के साथ रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में थालापति विजय की एक्टिंग और दमदार एक्शन की भी सहराना की है और साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि इस पिक्चर में वायलेंस बहुत ज्यादा होने वाली है इसलिए इस फिल्म को कमजोर दिल वाले ना देखें। 

Also Read  University of Rajasthan - राजस्थान प्री बीपीएड और प्री एमपीएड 2022 आवेदन जल्द होंगे शुरू, 1800 सीटों पर होगी आवेदन प्रक्रिया।

‘लियो’ फ्लिम का फर्स्ट रिव्यू आउट, एक्शन एंड वॉयलेंट से भरपूर है “LEO” 

अहिंसा एंटरटेनमेंट ने फिल्म के फर्स्ट लुक आउट होने के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया के जरिए शेयर की, उन्होंने कहा है कि इस फिल्म में बहुत ज्यादा वायलेंस और रक्तपात देखने को मिलेगा इसलिए यह फिल्म सिर्फ 15+ ऐज  वालों के लिए ही है। अहिंसा एंटरटेनमेंट यूके में “लियो” फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर है इसलिए उन्होंने यह बात कही है कि यह फिल्म यूके में 15 प्लस वर्जन के साथ  “अननोटिसेबल चेंजेस” के साथ रिलीज की जाएगी। 

‘लियो’ फ्लिम का फर्स्ट रिव्यू आउट, एक्शन एंड वॉयलेंट से भरपूर है “LEO”

इसके साथ “BBFC” ने इस फिल्म को 18 प्लस वर्जन में रखा है जिसका मतलब है की फिल्म को सिर्फ 18 प्लस वाले ही देख पाएंगे 15 से 17 वाले इस फिल्म को नहीं देख पाएंगे। 

Also Read  Actress Simrat Kaur: सिमरत कौर कौन है! सनी देओल की गदर बहू

संजू बाबा का दिखा दमदार रोल, अर्जुन भी लोगो को आए पसंद –

19 अक्टूबर 2023 को रिलीज होने वाली थालापति विजय की “लियो” का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में विजय के अलावा दो ऐसे एक्टर भी है जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है फिल्म का ट्रेलर जारी होते ही फिल्म में तमिल एक्टर अर्जुन सरजा ने भी  लोगों को काफी इंप्रेस किया। इसके साथी बॉलीवुड के कांचा कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त भी अपने दमदार लुक की वजह से हाईलाइट में आ गए। इससे पहले संजय दत्त ने KGF-2’ में ‘अधीरा’ का दमदार रोले निभाया था जिसके बाद  साउथ इंडस्ट्री में उन्होंने अपना दबदबा कायम कर लिया और ग्रे रोल के लिए साउथ इंडस्ट्री की अब चॉइस बनते जा रहे हैं।

Also Read  मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स हुई उप्स मोमेंट का शिकार आप लोग भी देख कर हो जाओगे हैरान किस प्रकार से सम्भला अपने ड्रेस को दखिये आप भी

संजू बाबा ने “Leo ” फिल्म में ‘एंटनी दास’ का रोल कर रहे हैं और ट्रेलर में वह काफी दमदार भी लग रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म में लीड रोल के अंदर एक्ट्रेस तृषा कृष्णन भी है, हालांकि फैंस को उनका रोल कुछ खास पसंद नहीं आया और ना ही वह ट्रेलर में अभी तक लोगों का ध्यान खींच पाए। 

Leave a Comment