Flipkart, Amazon Big Diwali Sale 2020: शुरू हुई फ्लिपकार्ट, अमेजन की दिवाली सेल, यहां देखें कुछ शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट्स!

Flipkart, Amazon Big Diwali Sale 2020: फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल (Flipkart Diwali Sale 2020) शुरू हो चुकी है जिसमें कंपनी कई बेहतरीन मोबाइल फोन, लैपटॉप, टीवी, हेडफोन, होम अप्लायंसेस, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि पर कुछ बंपर छूट और ऑफर्स दे रही है। इससे पहले भी फ्लिपकार्ट ने बिंग बिलियन डेज सेल (Flipkart Big Billion Days Sale) निकाली थी, जिसमें काफी शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट मिले थे। यदि आप इस सेल पर मिलने वाले ऑफर्स और डील्स का फायदा नहीं उठा पाए तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है। फ्लिपकार्ट की यह बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale 2020) 29 अक्टूबर से 4 नवंबर तक चलेगी। हालांकि इस बार पहले से कम छूट मिल सकती है, लेकिन इस बार की सेल भी कई शानदार ऑफर्स और डील लेकर आई है।

वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट कंपनी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूज़र्स को 10% की तत्काल छूट देने के लिए एक्सिस बैंक से साझा किया है। फ्लिपकार्ट की इस सेल (Flipkart Diwali Sale 2020) में एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 1,500 रुपये और डेबिट कार्ड यूज़र्स को 1000 रूपये की छूट मिल सकती है। परन्तु एस ऑफर का फायदा उठाने के लिए कम से कम 5000 रूपये की शॉपिंग करनी होगी। इसके अलावा कंपनी इस सेल में नो-कॉस्ट-ईएमआई और डेबिट कार्ड ईएमआई जैसे ऑफर्स भी दे रही है।

Flipkart, Amazon Big Diwali Sale 2020

Flipkart Big Diwali Sale 2020: लैपटॉप, टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन पर 80% तक की छूट 

फ्लिपकार्ट की इस सेल में लैपटॉप, टीवी, फ्रिज वाशिंग मशीन पर 80 पर्सेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा कैमरा, हेडफोन्स, स्मार्टवॉच, अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर भी 80% तक की छूट दी जाएगी। इस सेल में डबल डोर फ्रिज 15,990 रुपये के शुरुवाती कीमत और 32 इंच का स्मार्ट टीवी 8,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसके अलावा फुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन 8,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है।

Flipkart Big Diwali Sale 2020: फोन्स और टेबलेट्स पर भी मिलेंगे शानदार ऑफर्स

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में iPhone से लेकर रियलमी, ओप्पो, सैमसंग, एलजी, वीवो जैसे स्मार्टफोन्स भारी डिस्काउंट्स के साथ मिल रहे हैं। इस सेल में डबल स्क्रीन वाला एलजी G8X 24,990 में उपलब्ध है। इसके अलावा OPPO का लेटेस्ट स्मार्टफोन ए33 को बायबैक गारंट ऑफर में 3597 रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा आईफोन XR 39,999 रुपये में दिया जा रहा है। इसके अलावा टेबलेट्स पर भी शानदार डिस्काउंट्स दिया जा रहा है।

Flipkart Big Diwali Sale 2020: इन प्रोडक्ट्स पर भी मिलेगी जबरदस्त छूट 

यदि आप फ्लिपकार्ट दिवाली सेल में कपड़े लेना चाहते हैं तो आपको 50-80% की डिस्काउंट्स के साथ मिल जायँगे। इसके अलावा होम और किचन प्रोडक्ट्स 79 रुपये के शुरुवाती कीमत के साथ उपलब्ध हैं। इसके अलावा ब्यूटी, फूड, टॉय और बेबी केयर प्रॉडक्ट्स भी 99 रुपये की शुरुवाती कीमत के साथ मिल जायँगे। फर्नीचर 75% डिस्काउंट्स के साथ खरीदे जा सकते हैं। इसकी अलावा फिल्पकार्ट की इस सेल में महा प्राइस ड्रॉप’ भी दिया जा रहा है, जिसमें 20% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा रोज 12 बजे रात और दिन में 12 बजे धमाका डील्स दी जाएगी। इसमें मोबाइल, टीवी समेत अन्य प्रॉडक्ट नए ऑफर्स के साथ मिलेंगे।

Flipkart, Amazon Big Diwali Sale 2020

Amazon Big Diwali Sale 2020: अमेज़न दिवाली सेल पर भी मिलेगी शानदार छूट 

फ्लिपकार्ट के अलावा अमेज़न भी दिवाली सेल दौरान कुछ शानदार ऑफर्स और डील्स दे रहा है। यहाँ नीचे स्मार्टफोन पर अमेज़न दिवाली सेल के कुछ बेहतरीन डील्स, और ऑफर्स दिए जा रहे हैं:

  • ViVo V19 असली दाम 30,990 रुपए हैं जिसे अमेज़न दिवाली सेल पर 24,990 रुपए में बेचा जा रहा है।
  • Samsung Galaxy M51 का मार्केट दम 30,999 रुपए है, जिसे अमेज़न दिवाली सेल पर 24,999 रुपए में दिया जा रहा है।
  • Redme Note 9 Pro Max का एक्चुअल प्राइस 18,990 रुपए है, जो अमेज़न पर 15,999 रुपए में उपलब्ध है।
  • Samsung Galaxy M31S का मार्केट रेट 22,999 रुपए है, जिसे अमेज़न 18,499 रुपए में उपलब्ध करा रहा है।
  • Oppo F17 Pro अमेज़न दिवाली सेल पर 30,990 रुपए में दिया जायेगा।
  • Samsung Galaxy A51 की मार्केट कीमत 27,999 रुपए है, लेकिन अमेजन में ऑफर दाम 22,999 है।
  • Oppo F17 Pro की असली कीमत 20,990 रुपए है, जिसे 17,990 रुपए में बेचा जायेगा।

Leave a Comment