Force Gurkha 2021 : महिंद्रा थार को टक्कर देने आ रही हैं फोर्स गुरखा

Force Gurkha 2021 : साल 2020 में Mahindra की दमदार गाड़ी Thar ने एक नया अवतार हासिल किया और यह गाड़ी लॉन्च होते ही यह गाड़ी काफी ज्यादा डिमांड में आ गयी। ना केवल इसके लुक्स बल्कि इसकी शानदार ऑफ़रोडिंग केपेबिलिटीज की वजह से भी लोग इस कार को पसन्द कर रहे हैं। वर्तमान में बाजार में इसका कोई खास कॉम्पटीशन मौजूद नहीं हैं, लेकिन जल्द ही Force Motors अपनी पुरानी दमदार ऑफ़रोडिंग कार Force Gurkha को लॉन्च करने वाला हैं। हाल ही में Force Gurkha की कुछ नई तस्वीरे सामने आई हैं और इन तस्वीरों को देखकर ऑफरोडिंग कार लवर्स अब पहले से भी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं।

जाने क्या होगा Force Gurkha 2021 में नया?

Force Motors की Gurkha पहले भारत की ऑफ रोडिंग किंग कारो में से एक हुआ करती थी और आज के समय में भी यह कार आपकी सड़को ओर दौड़ती हुई दिख सकती हैं। पहाड़ या उबड़ खाबड़ इलाको में रहने वाले लोग इस तरह की गाड़ियों को ज्यादा प्रिफर करते हैं। अब Force Gurkha का एक नया अवतरण Force Gurkha 2021 लॉन्च होने वाला हैं। Auto Expo 2020 में यह कार  कम्पनी के द्वारा पेश की गई थी। पहले के मुकाबले कार में काफी सारे बदलाव किए गए हैं जिनमें स्नोर्कल, नये हेडलैम्प, सर्कुलर DRLs, सिंगल स्लैट ग्रिल, फॉग लाइट्स, रूफ कैरियर और व्हील क्लैडिंग व साथ मे ब्लैक ओआरवीएम्स शामिल हैं।

इसके अलावा अगर Force Gurkha 2021 के अन्य अनुमानित फीचर्स के बारे में बात करे तो इसमे 2.6 लीटर का डीजल इंजन हो सकता हैं। महिंद्रा थार को कॉम्पीट करने के लिए फ़ोर्स मोटर्स अपनी इस पावरफुल ऑफ रोडिंग कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रख सकती हैं। अन्य सभी कारो की तरह Force Gurkha में भी टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जिसमें Android Auto और Apple Carplay कनेक्टिविटी फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह कार अब तक मार्केट में आ जाती लेकिन कोविड-19 के कारण Force Gurkha 2021 की लॉन्चिंग में देरी की जा रही हैं।

Leave a Comment