Covid-19 Updates In World: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को हुआ कोरोना वायरस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जल्दी स्वस्थ होने की कामना

French President Emmanuel Macron tests positive for Covid-19: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन अभी सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में उनके बयानों को लेकर वह हर देश की न्यूज हेडलाइंस में वह नज़र आये। आतंकवाद को लेकर दिए गए बयानों को लेकर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई ने विरोध भी किया। खैर, इस वक्त फ्रांस के राष्ट्रपति किसी बयान या फिर फैसले को लेकर सुर्खियों में नहीं हैं। फिलहाल फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों की सुर्खियों में होने की वजह है उनकी बीमारी है। दरअसल चीन के द्वारा शुरू किए गए कोरोनावायरस ने दुनिया के कई अन्य लीडर्स के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति मैनुअल माइक्रोन को भी अपनी चपेट में ले लिया है।

Covid-19 Updates In World: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल आये कोरोना की चपेट में

कई देशों में कोरोनावायरस की वैक्सीन को लेकर काम चल रहा है और कुछ देशों में तो वायरस के खिलाफ काम करने वाले व्यक्तियों को टीका देना शुरू भी कर दिया गया है। भारत ने भी अगले कुछ महीनों में साधारण लोगों को वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि वह Covid-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सूचना देते हुए बताया कि उन्हें कोरोनावायरस के कुछ लक्षण नजर आए थे जिसके चलते उन्होंने टेस्ट कराया और वह पॉजिटिव पाए गए।

इमैनुएल मैक्रों ने बताया कि वह कोरोना वायरस के लिए बनाए गए राष्ट्रीय नियमों का सटीक रूप से पालन कर रहे है ताकि वह जल्दी स्वस्थ हो सके। मैक्रोन ने खुद से पिछले कुछ दिनों में मिलने वाले लोगों को भी सचेत किया है और लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाने की सलाह भी दी है। वो खुद को करीब 7 दिनों तक आइसोलेट रखने वाले हैं। उन्होने बयान में यह भी कहा कि आइसोलेशन के दौरान भी वह देश से जुड़े हुए सभी महत्वपूर्ण कार्य जारी रखेंगे।

French President Emmanuel Macron

देश चलाने के लिए रिमोटली काम करेंगे राष्ट्रपति मैक्रों

राष्ट्रपति मैक्रों कोरोना वायरस के कारण आइसोलेशन में रहेंगे लेकिन इस दौरान भी वह लगतार देश के लिए काम करने वाले हैं। एक अधिकारी ने सोशल मीडिया के जरिये इस बात की जानकारी दी कि राष्ट्रपति मैक्रों आइसोलेशन के दौरान भी देश चलाने के लिए प्रभारी हैं। वह अपने आइसोलेशन काल के दौरान सभी महत्वपूर्ण कार्य रिमोटली करने वाले हैं। बता दें कि फ्रांस में वायरस के तेजी से बढ़ने के कारण हाल ही में नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। बता दें कि फ्रांस में अब तक करीब 24 लाख से भी अधिक केस आ चुके हैं, और 59 हजार लोगों की वायरस के चलते मौत भी हो चुकी है।

French President Emmanuel Macron

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की संभावना

इमैनुएल मैक्रोन विश्व के सबसे बड़े और ताकतवर नेताओं में से एक है। भारत और फ्रांस का सम्बंध भी काफी अच्छा है। जैसे कि इमैनुएल ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बारे में बताया और यह खबर फैलने लगी। दुनिया भर के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करने लगें। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इमैनुएल मैक्रों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने ट्वीटर के माध्यम से इस बात का जिक्र किया है।

Leave a Comment