Instagram Model Garima Chaurasia Video Viral: गरिमा चौरसिया का वीडियो हुआ वायरल, इंस्टाग्राम पर मच गया तहलका

Instagram Model Garima Chaurasia Video Viral: गरिमा चौरसिया का वीडियो हुआ वायरल, इंस्टाग्राम पर मच गया तहलका

Instagram Model Garima Chaurasia तो आप सब जानते ही होंगे। टिकटोक पर शॉर्ट वीडियो बनाकर फेमस हुई गरिमा चौरसिया इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है।  यहां उनके 15 मिलियन फॉलोअर्स है जो की बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को भी इस मामले में पीछे कर देती है। गरिमा चौरसिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा रखा है। 

गरिमा चौरसिया का वीडियो हुआ वायरल

गरिमा चौरसिया का हुआ वीडियो वायरल –

Garima Chaurasia ने अपनी पहचान टिक टॉक के जरिए बनाई थी लेकिन साल 2020 में टिकटोक के ban हो जाने के बाद गरिमा चौरसिया इंस्टाग्राम पर रियल वीडियो बनाकर सुर्खियों में आ गई। गरिमा चौरसिया ने अपनी खूबसूरत अदाओ से इंस्टाग्राम पर भी खूब है कहर ढाया है और यहां उनके चाहने वालों की संख्या भी लाखों में है।

Also Read  इंडोनेशिया फुटबॉल मैच के दौरान हुआ बड़ा हादसा,जिसमे गई कई मासूम लोगो की जाने ?

यही वजह है कि इनका कोई भी वीडियो जल्दी से ही वायरल हो जाता है और उसे पर लाखों हजारों की तादाद में कमेंट और लाइक की लाइन लग जाती है। हाल ही में गरिमा चौरसिया का इंस्टाग्राम पर बियर पीते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह B Parag के गाने “Yaar ka Satayaaaa hua hai” पर वीडियो बना रही है।  

Garima Chaurasia के वीडियो वायरल पर यूजर ने दिल खोल लूटया प्यार –

Garima Chaurasia के इस वीडियो को देखकर भले ही यह लगता हो की गरिमा चौरसिया का प्यार में किसी ने दिल तोड़ दिया। लेकिन उनके फैंस उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं। गरिमा चौरसिया को अपने फैंस से जो प्यार मिलता है, इसका नतीजा यह है कि इस वीडियो पर अब तक 3.3 मिलियन से ज्यादा views आ चुके हैं और साथ ही में ही 317K लाइक्स भी आ गए है। इस वीडियो में उनकी एक्टिंग को देखकर हर कोई उन पर फिदा हो गया। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Garima Chaurasia 💙 (@gima_ashi)

Garima Chaurasia Instagram – Click Here

ये भी देखे – Anjana Singh: अंजना सिंह कौन है! Bhojpori Film Actress Movies List, TV Shows, Awards

Leave a Comment