Gauhar Khan: ‘हाथ पड़कर करने लगा था ये हरकत’ गौहर खान ने किया बड़ा खुलासा! खोलें सुपरस्टार के राज? 

Gauhar Khan: मशहूर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट गौहर खान इन दिनों अपने पति जैद दरबार और बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं, गौहर खान ने कुछ ही महीनों पहले अपनी पहले बेटे को जन्म दिया है और व इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वक्त बिता रही है, इस दौरान अपने परिवार के साथ अक्सर तस्वीर और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट दे रही है। 

बता दे अभी हाल ही में गौहर खान ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने एक बड़े सुपरस्टार की बुरे बर्ताव का खुलासा किया, गौहर खान ने बताया कि उनके साथ इंटरव्यू में एक सुपरस्टार ने ऐसी हरकत कर डाली थी कि वह बेहद असहज महसूस करने लगी थी, गौहर ने यह भी बताया कि उस दौरान वह केवल 18 साल की थी। 

Also Read  The Kapil Sharma Show: जानिए क्या हुआ जब अचानक से करीना के सामने आ गए 'शाहिद'

(Gauhar Khan) गौहर खान ने इंटरव्यू में बताई आप बीती! 

दरअसल एक इंटरव्यू में मीडिया से बातचीत करते हुए गौहर खान ने बताया कि जब वह 18 साल की थी तब एक बड़े सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में उनका हाथ इतनी कसकर पकड़ लिया था कि वो असहज महसूस करने लगी थी और जाकर भी अपना हाथ उससे अपना हाथ नहीं छुड़ा पा रही थी। 

गौहर खान ने इंटरव्यू में बताई आप बीती! 

दरअसल मीडिया ने Gauhar Khan से पूछा कि- क्या आपके सामने कभी ऐसी परिस्थिति आई है जब किसी बड़े सेलिब्रिटी ने आपको नखरे दिखाए हो? तो इसका जवाब देते हुए गौहर खान ने बताया कि- एक बार इंटरव्यू में एक दिग्गज एक्टर ने मेरा हाथ नहीं छोड़ा, मैं सोच रही थी अपना हाथ कैसे बाहर निकालूं… यह सब बहुत अजीब था और मैं उसे दौरान काफी अनकंफरटेबल महसूस करने लगी थी।  

ये भी देखे – Natasha Rajeshwari Video Viral: Ullu Web Series Actress नताशा राजेश्वरी का पूल में नहाते हुए हुआ वायरल, वीडियो देख फैंस के दिलो लग गई आग 

वह पूरे इंटरव्यू में मेरा हाथ पकड़ कर बैठे रहे, हालांकि मैं उनकी और उनके काम की बेहद इज्जत करती थी इसलिए शायद उनसे कह नहीं पाई, हालांकि इंटरव्यू खत्म होने के बाद मैं वहां से निकल गई और बाद में मुझे पता चला कि वह मेरा नंबर मांग रहे थे’। एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि अब वह दिग्गज अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gauahar Khan (@gauaharkhan)

खैर गौहर खान अब बेहद आगे बढ़ चुकी हैं और इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम बन चुकी है। बता दें उनकी सोशल मीडिया पर भी बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है और  वर्तमान समय में उन्हें इंस्टाग्राम पर 9.5 मिलियन से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। 

Also Read  Neha Malik Photos : नेहा मलिक ने फोटो में  दिखाईं कातिलाना अदाएं…तस्वीरों ने इंटरनेट पर बढ़ाया फैंस का तापमान 

Gauhar Khan Instagram – Click Here 

ये भी देखे – Viral Dance Video: 25 साल की राजस्थानी लड़की का डांस वीडियो हुआ वायरल, वीडियो देखकर लोग कर रहे तारीफ़! 

Leave a Comment