GDS Recruitment 2020: 3951 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास कर सकते हैं आवेदन

GDS Recruitment 2020 For 3951 Posts: फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन है। इस वायरस से जनता के बचाव के लिए सरकार ने कई एग्जाम डेट्स और फॉर्म सबमिट करने की लास्ट डेट्स को आगे बढ़ा दिया है। इसी बीच उत्तर प्रदेश में एक बेहतरीन रिक्रूटमेंट निकली हैं। यह रिक्रूटमेंट उन लोगो के लिए एक बेहतरीन मौका है जिन्होंने 10वीं कक्षा तक शिक्षा ग्रहण की है। दरअसल उत्तर प्रदेश पोस्टल सर्कल (UP Postal Circle) की तरफ से ग्रामीण डाक सेवक ने GDS की भर्ती निकाली है (GDS Recruitment 2020)। जिसमें कुल मिलाकर 3951 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आगे बढ़ाई आवेदन की डेट

लॉकडाउन के कारण कई जरूरी परीक्षाओं को केंसिल करके आगे बढ़ाया गया। इसके अलावा जो आगामी परीक्षाएं हैं उनकी डेट्स को भी आगे बढ़ा दिया गया हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के ग्रामीण डाक सेवक विभाग के द्वारा निकली गयी GDS की रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन की दिनांक को आगे बढ़ा दिया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार अब 7 मई तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पहले आवेदन करने की आखिरी डेट 22 अप्रेल थी जिसे लॉकडाउन के कारण बढाकर 7 मई कर दिया गया।

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (GDS Recruitment 2020):

ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की तरफ से निकाली गई इस रिक्रूटमेंट में काफी कुछ जानने योग्य है। अगर पदों की संख्या की बात की जाए तो इस बार UP Postal Circle करीब 3951 लोगों को अपना भविष्य बनाने का मौका दे रही है। बता दें कि UP Postal Circle 2020 के द्वारा निकली गयी इस रिक्रूटमेंट के जरिये पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक (GDS) के पदों पर भर्ती की जाएगी। अगर बात आयु सीमा की हो तो इन पदों के लिए उम्मीदवार की 18 से 40 वर्ष के बीच में हो सकती है। विशेष वर्गों के लिए कुछ निश्चित छूट हो सकती है। सरल चार्ट नीचे दिया हुआ हैं:

  • सम्बन्धित विभाग : ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
  • पद :  ब्रांच पोस्ट मास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर और डाक सेवक
  • पदों की संख्या : 3951 पद
  • आयु सीमा : 18 से 40 साल (विशेष वर्गों के लिए विशेष छूट सहित)
  • आवेदन की अंतिम तिथि : 7 मई 2020

क्या हैं रिक्रूटमेंट के लिए योग्यताएं:

उत्तर प्रदेश की ग्रामीण डाक सेवक विभाग (UP Postal Service GDS Notification 2020) के द्वारा निकाली गई 3951 पदों की भर्ती के लिए कुछ विशेष योग्यताएं निर्धारित की गई है, जो निम्न हैं:

• 18 से 40 साल की आयु होनी चाहिए।
• उम्मीदवारों को आवेदित एरिया की सामान्य भाषा आनी चाहिए।
• 10वी कक्षा पास होनी चाहिए। (सर्टिफिकेट्स मौजूद होना आवश्यक हैं)

कैसे करें आवेदन?

अगर आप GDS Recruitment 2020 के लिए स्वयं को योग्य समझते हैं, तो आप इसके लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको बस GDS की आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर जाकर रिक्रूटमेंट के बारे में सर्च करे और ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करे। आपको रिक्रूटमेंट से जुड़ी अन्य सभी जानकारी भी वेबसाइट पर मिल जाएगी।

Leave a Comment