Google Chrome Update: अगर आप गूगल क्रोम यूजर्स हैं तो जल्दी कर लें यह काम, वरना उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान!

Google Chrome Update for Windows, Mac, Linux: गूगल क्रोम मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कम्पनी, Google के सबसे बड़े प्रोडक्ट्स में से एक है जिसे सुंदर पिचाई ने इंट्रोड्यूस कराया था। काफी समय से यह ब्राउज़र अपनी क्वालिटी और स्पीड की वजह से लोकप्रिय है। आज के समय में Google Chrome सबसे अधिक इस्तेमाल किये जाने वाले ब्राउज़र्स में से एक है। इस समय साइबर फ़्रॉड्स की संख्या के बढ़ने के कारण सभी कम्पनियाँ अपने ग्राहकों को सचेत कर रही है। गूगल ने भी गूगल ब्लॉग पोस्ट के जरिये क्रोम यूज़र्स को सावधान किया है।

Google Chrome Security Update: कम्पनी ने निकाली अपने ब्राउज़र में खामियां

Google की गूगल ब्लॉग पोस्ट के अनुसार कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट Google Chrome में हाल ही में 19 अक्टूबर को कुछ खामियां निकाली जिसके जरिये हैकर्स आपको शिकार बना सकते हैं। इससे बचने के लिए कम्पनी ने Chrome Windows, Mac और Linux कम्प्यूटर्स के लिए कुछ सिक्योरिटी पैच जारी किये हैं।

Google Chrome Update for Windows, Mac, Linux

Google Chrome Update For Windows, Mac, Linux: अगर यूज कर रहे हो गूगल क्रोम, तो ऐसे बचे हैकर्स से

अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि आप किसी हैकर का शिकार ना हो जाओ तो अपने Google Chrome ब्राउज़र को Update करें। Google ने अपनी ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि कम्पनी ने ब्राउज़र का लेटस्ट और अपडेटेड वर्जन 86.0.4240.111 जारी कर दिया है। इस अपडेटेड वर्जन में वह खामियां दूर कर दी गयी हैं जिनके माध्यम से लोगों को शिकार बनाया जा सकता था। इसे जल्द ही यूज़र्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा, और उन्हें इस वर्जन को जल्द से जल्द डाउनलोड कर लेना चाहिए।

Google Chrome Security Patches: कुल 5 सिक्योरिटी फिक्स को जारी किया गया

बता दें कि गूगल ने अभी तक आधिकारिक रूप से इसकी कोई जानकारी नहीं दी है कि कौन से सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया गया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अपने ब्राउज़र में करीब 5 सिक्योरिटी बग्स को फिक्स किया है। इन बग्स के चलते क्रोम असुरक्षित था, लेकिन अब डरने की कोई बात नहीं है। बता दें कि स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउज़र में कोई दिक्कत नहीं है।

How To Update Google Chrome: कैसे करते है क्रोम को अपडेट?

अगर आप नहीं जानते हैं कि आप अपने Google Chrome ब्रॉउजर की हैकिंग से बचाने के लिए कैसे अपडेट करें, तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं हैं। इसके लिए आपको Browser को खोलना है, और ऊपर की तरफ 3 डॉट्स (Menu) पर क्लिक करना है। इसके बाद Help सेक्शन में जाना है। इसके बाद About Google Chrome पर विजिट करना है। इस पर क्लिक करते ही आपका ब्राउज़र अपडेट होना शुरू हो जाएगा। अपडेट होने के बाद ब्राउज़र को रिस्टार्ट करना है, अब आप सुरक्षित हो। क्योंकि आपके क्रोम में मौजुद खामियां दूर हो चुकी है।

Leave a Comment