Google Pixel 4A Features, Price & Specifications: जबरदस्त फीचर्स संग जल्द लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन!

Google Pixel 4A Features, Price & Specifications: जब से गूगल ने स्मार्टफोन मार्केट में Pixel के साथ कदम रखा है तब से ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में सबसे आगे रहा है। Pixel काफी हद तक फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाने के मामले में सैमसंग और वनप्लस जैसी कम्पनियो को टक्कर देता है। जल्द ही मार्केट में Google Pixel 4A आने वाला हैं। इस फ़ोन की अनाउंसमेंट तो काफी पहले हो चुकी है लेकिन अब तक इस फोन की कीमत सामने नहीं आई है। लेकिन हाल ही में फ़ोन की कीमत के लीक होने की खबर सामने आयी है।

क्या हो सकती है Google Pixel 4A की कीमत?

Pixel के हर स्मार्टफोन की तरह Google Pixel 4A का भी लोग तबेसब्री से इंतजार कर रहे है। क्योंकि Google अपने Smartphones में हर बार कुछ नया करता हैं। Google Pixel 4A की अनाउंसमेंट के बाद से ही इस फ़ोन की कीमत के बारे में कई प्रेडिक्शन सामने आ रहे थे। हाल ही में Evans Blass ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक पोस्ट करके बताया की Google Pixel 4A की कीमत $399 (करीब 30,500 रुपये) होगी।

Google देगा Apple को टक्कर!

हाल ही में Apple ने अपने ब्लॉकबस्टर स्मार्टफोन iPhone SE का अपग्रेडेड वर्जन यानी की iPhone SE 2 निकाला है। यह फ़ोन लुक में iPhone 8 की तरह है लेकिन फीचर्स के मामले में काफी Advance है। iPhone SE की कीमत करीब 42,500 रखी गयी है। ऐसे में जब Google Pixel 4A मार्केट में 30,500 की कीमत में आएगा तो Apple और Google में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। इन दोनो फ़ोन्स में जमकर कम्पेरिजन की जाएगी क्योंकि दोनो ही फ़ोन सबसे बेहतरीन कम्पनियो की तरफ से हैं।

Google Pixel 4A Features, Price & Specifications

जानिए क्या हैं Google Pixel 4A के फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स 

यह बात तो सभी को पता हैं की Google हमेशा टॉप लेवल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन बनाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा। अगर Google Pixel 4A के स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फ़ोन में 5.81 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 730 का प्रोसेसर और एड्रीनो 618 जीपीयू देखने को मिलेगा। फ़ोन में पावर बैकअप के लिए 3,080mAh की बैटरी मिलेगी।

Google Pixel 4A को भारत में 6GB रैम – 64GB इंटरनल मेमोरी और 6GB रैम – 128GB इंटरनल मेमोरी के वेरिएंट्स में लांच किया जाएगा। फिलहाल आधिकारिक रूप से इस फ़ोन के सभी फीचर्स का खुलासा नही हुआ है। जल्द ही फ़ोन के अन्य फीचर्स का भी खुलासा कर दिया जाएगा।

अन्य ब्रांड्स को भी मिलेगी कड़ी टक्कर

Google Pixel 4A के 30 हजार की कीमत में मार्केट में आने से Apple iPhone SE 2 के लिए तो कॉम्पटीशन बढ़ेगा ही साथ में अन्य ब्रांड्स को भी टक्कर मिलेगी। हाल ही में वनप्लस ने अपनी OnePuls 8 सीरीज लांच की हैं। वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स वनप्लस 8 और वनप्लस 8 प्रो को स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। ऐसे में Google Pixel 4A से इन Smartphones को भी कड़ी टक्कर मिलेगी।

Leave a Comment