Gori Nagori: ‘आप’ से जुड़ी गोरी नागौरी, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव!

Gori Nagori: ‘आप’ से जुड़ी गोरी नागौरी, इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव!

Gori Nagori: राजस्थान की मशहूर डांसर मॉडल और बिग बॉस सीन गोरी नागौरी इन सुर्खियों में बनी हुई है, दरअसल तसलीमा बानो उर्फ गोरी नागौरी मुझे कुछ दिनों पहले एक वीडियो जारी कर घोषणा की थी कि वह जल्द ही राजनीति में जुड़ने वाले हैं, वहीं अब उन्होंने राजनीति में अपना कदम रख दिया है, बता दे गोरी नागौरी ने आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली है, वही अब माना जा रहा है कि वह राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रही हैं।

आम आदमी पार्टी से जुड़ी Gori Nagori!

राजस्थानी मॉडल गोरी नागौरी को ‘गोरी नाचे नागोरी नाचे’ गाने से पहचान मिली थी, इस गाने पर इन्होंने जबरदस्त डांस किया था और इनका यह डांस इतना वायरल हुआ कि ये रात-रात स्टार बन गई, वहीं अब इन्होंने राजनीति की तरफ अपने कदम बढ़ाए हैं।

ये भी पड़े – Gori Nagori Viral Dance Video, गोरी नागोरी के ठुमको को देखकर जवान तो क्या बूढ़े भी बजा रहे है सीटी 

Also Read  Gori Nagori Viral Video: गौरी नागौरी का ठुमके लगाते हुए डांस का वीडियो हुआ वायरल, ठुमके पर अटकी सांसे 

गोरी नागौरी ने आम आदमी पार्टी से जुड़ते हुए कहा कि ‘नेता आम लोगों की सुविधा और हक की कभी बात नहीं करते हैं, लेकिन अब नहीं, क्योंकि मैं चुनाव मैदान में आ रही हूं, मुझे विश्वास है कि आप मेरा पूरा समर्थन करेंगे और चुनाव में पूरा साथ देंगे।

ये भी पड़े – Mouni Roy New Hot Video: वायरल हुई मौनी रॉय की हॉट वीडियो, देखने को मिला ये बोल्ड अवतार!

अब हम सब मिलकर एक विकसित और खुशहाल नागौर बनाएंगे’। बता दे गोरी नागौरी राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता की रहने रहने वाली है और ये राजस्थानी गानों पर स्टेज शो करती हैं।

Also Read  Aabha Paul की Top 5 Web Series, जिनमे आभा पॉल ने Boldness की सारी हदें पार की है और बोल्डनेस का कहर ढाया!

इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी Gori Nagori!

बता दें गोरी नागौरी की तगड़ी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, यह ‘बिग बॉस’ जैसे फेमस रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी है और जब से इन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की है तब से लोग इन्हें काफी सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं, हालांकि अभी तक गोरी नागौरी ने यह घोषणा नहीं की है कि वह किस विधानसभा सीट से चुनाव चुनाव लड़ेंगी, लेकिन आम आदमी पार्टी से जुड़ने के बाद कायत लगाए जा रहे हैं कि ये मेड़ता विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं।

राजस्थान में कब होंगे विधानसभा चुनाव?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में करीब एक महीने का समय रह गया है, यहां 25 नवंबर 2023 को चुनाव होने हैं, ऐसे में सभी पॉलिटिक्स पार्टियां चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर रही हैं, बता दे नवंबर में सिर्फ राजस्थान में ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, त्रिपुरा और मेघालय सहित 9 राज्यों में चुनाव होने हैं।

Also Read  करण जौहर की पार्टी में मलाइका अरोड़ा का बोल्डनेस नजारा: मलाइका अरोड़ा करण जौहर की बर्थडे पार्टी में रिवीलिंग ब्रा में दिखी सबसे हॉट व बेहद ही खूबसूरत, मलाइका अरोड़ा ने पहनी ऐसी ड्रेस की बोल्डनेस की सारी हदे हो गई पार

Gori Nagori Instagram – Click Here

ये भी पड़े – Shweta Tiwari New Look: श्वेता तिवारी के हॉट लुक ने फैंस की बढ़ायी साँसें, किलर लुक के दीवाने हुए लोग

Leave a Comment