Site icon NewsRaja

Government Scheme: केंद्र सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला, यूरिया खाद सब्सिडी को दिखाई हरी झंडी!

Government Scheme: केंद्र सरकार ने किसानों के हित में लिया बड़ा फैसला,

केंद्र सरकार ने यूरिया खाद सब्सिडी को दिखाई हरी झंडी (Government Scheme) : खरीफ की फसलें बोने का समय शुरू हो गया है और इसी बीच केंद्र सरकार ने किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है, इसके बाद देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिलने वाली है और उनकी आय में बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल केंद्र सरकार ने यूरिया खाद सब्सिडी योजना को एक बार फिर हरी झंडी दिखा दी है, सरकार द्वारा सब्सिडी के तौर पर किसानों के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है, जिसके अंतर्गत अब किसानों को यूरिया सस्ते दामों पर मिलने वाला है।

 

दरअसल हाल ही में केंद्रीय सरकार द्वारा बनाई गई आर्थिक मामलों से सम्बंधित कैबिनेट समिति द्वारा टैक्स और नीम कोटिंग शुल्कों को माफ किया गया और 242 रुपये प्रति 45 किलोग्राम कट्टे की कीमत पर उपलब्धता बनाए रखने के लिए यूरिया सब्सिडी योजना को जारी रखने की अनुमति दी गई।

 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यूरिये का 45 किलो का एक कट्टा खरीदने पर 2,200 रुपये से भी ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं जो किसानों के लिए बहुत महंगा है,  लेकिन यूरिया सब्सिडी योजना के अंतर्गत पिछले 3 सालों से यह कट्टा किसानों को मात्र 242 रुपये में मिलता आ रहा है। लगभग 3 सालों से सरकार सब्सिडी योजना के लिए 3,68,676 करोड़ खर्च करने कर रही है।

 

 

अभी हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान किसानों के हित को ध्यान में रखकर सब्सिडी योजना में निरंतरता बनाए रखने का फैसला किया गया है। बैठक के दौरान बताया गया कि देश में सल्फर कोटेड यूरिया की शुरुआत की जाएगी, जिसे गोल्ड यूरिया के नाम से जाना जाएगा। इस यूरिया की खासियत यह है कि ये कोटेड और नीम कोटेड यूरिया से अधिक किफायती रहेगा। इससे किसानों की लागत कम होगी और उनकी आय में वृद्धि होगी।

 

ये भी पढ़े – Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमकों ने इंटरनेट पर लगाई आग, डांसर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है वायरल

Exit mobile version