गुड्डू मारुती – समय के साथ-साथ फिल्मी दुनिया में 90s के किरदार काफी पुराने हो गए हैं। उनके अभिनय को आज भी याद किया जाता है। ऐसी ही एक कलाकार हैं गुड्डी मारुति जिन्हे इनकी एक्टिंग की वजह से जाना जाता था पर अब यह अभिनेत्री कही गायब सी हों गयी हैं। गुड्डू मारुती ने फिल्मों में कई हास्य भूमिकाएं निभाई हैं जिसके चलते यह काफी चर्चित हो गयी थी।
Guddi Maruti – कॉमेडी करती थी गुड्डू मारुती अपनी फिल्मों में –
इस अभिनेत्री को इसकी कॉमेडी की वजह से ज्यादा जाना जाता है क्यूंकि इनका वजन थोड़ा ज्यादा था। इनके वजन और मोटापे की वजह से उन्हें अक्सर फिल्मों में मजेदार रोल मिलते थे जिसकी मदद से यह अभिनेत्री अपने फैंस के दिलों पर राज़ कर चुकी थी। गुड्डी मारुती को “टुनटुन ऑफ द फ्यूचर” का खिताब भी मिला है। आपको बता दें की कुछ समय बाद गुडू मारुती ने फिल्मों में किरदार नईबहना बंद कर दिया था और अपने विवाहित जीवन पर ध्यान देने लग गयी जिसकी वजह से इनके फैंस को इनकी कमी मेहसूस होने लगी थी।
यह भी पढ़ें – अवनीत कौर का बोल्ड लुक देख लोगो ने यह कहा की इतनी कम उम्र में ये सब केसे कर लेती है
गुड्डू मारुती ने फिर से अभिनय किया परदे पर –
Guddi Maruti – बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों को अलविदा कहने के बाद गुड्डी मारुति ने टेलीविजन पर अपना हाथ आजमाया और अभिनेत्री काबिल – ए – तारीफ वहां भी सक्सेस हुई। इस अभिनेत्री के बारे में हम आपको जितना बताएं उतना ही काम है। टेलीविज़न में एक बार फिर से एंट्री लेने के बाद भी इन्होने अपना वजन मेन्टेन रखा। आपको बता दें कि गुड्डी मारुती भले ही अब बूढ़ी हो गई हो, लेकिन उसकी सुंदरता में ज़रा सी भी कमी नज़र नहीं आयी है। गुड्डू ने हाल ही में टेलीविज़न के कुछ सेरिअल्स किये है उनमे भी उइसकी भूमिका अहम् है और इसकी एक्टिंग देख कर आपके होश उड़द जायेंगे।
Guddi Maruti – गुड्डू मारुती की कुछ हिट फ़िल्में –
‘ये उन दिनों की बात है’ नामक एक टेलीविज़न शो में गुड्डू मारुती नज़र आती है। इस शो में इसका किरदार एक कॉलेज प्रिंसिपल की भूमिका निभाने का होता है। टेलीविज़न के इस शो में 1990 के दशक की समीर और नैना की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। इस अभिनेत्री ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जिसमें से कुछ है – बड़े दिलवाला, बीवी नंबर 1, राजाजी, दूल्हे राजा, मोहब्बत और ज़ंग, चमत्कार, त्रिनेत्र, फरिश्ते, चोर मचाये शोर, कुछ खट्टी कुछ मीठी, शिकार,आंटी नम्बर वन शामिल हैं।